उत्तर प्रदेशराज्य

किड्ज़ ओलिंपिक्स 2025 : नन्हे एथलीट्स का शानदार प्रदर्शन

लखनऊ : लखनऊ पब्लिक कॉलेज, विनम्र खंड, गोमतीनगर, लखनऊ में दो दिवसीय किड्ज़ ओलिंपिक्स 2025 का आयोजन किया गया जिसमें रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमो द्वारा इस समारोह का शुभारंभ किया गया। इसमें विभिन्न प्रकार की दौड़, जैवलिन थ्रो, शॉट पुट, लांग जंप, हाई जंप, हर्डल रेस, रिले रेस आदि में आठ साल से कम उम्र के नन्हे-मुन्हे बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। शुक्रवार और शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. मालविका बाजपेई, इंटरनेशनल योगा कोच एवं चीफ एडिटर योगासना बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स कौंसिल रही।

इसके साथ ही डायरेक्टर अकेडमिक्स एवं इनोवेशन नेहा सिंह, डायरेक्टर एलपीसीपीएस गरिमा सिंह, प्रधानाचार्या बाराबंकी शाखा डॉ. रितु सिंह, मुख्य निरीक्षक संजय प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे। प्रधानाचार्या नीता चौधरी ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया तथा समस्त प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया और सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनायें दी।

Related Articles

Back to top button