अफगानिस्तान : बम धमाके में फर्याब पुलिस प्रमुख समेत पांच की मौत
काबुल: अफगानिस्तान में फर्याब प्रांत के करमकुल जिले के पुलिस प्रमुख सफर मोहम्मद बिदार और 4 अन्य पुलिस कर्मियों की बुधवार सुबह सड़क किनारे हुए धमाके में मौत हो गई।
फर्याब पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता अब्दुल करीम युरिश ने बताया कि पुलिस प्रमुख तालिबान हमले में घिरे सुरक्षाबलों की मदद करने जा रहे थे। अभी तक किसी भी समूह ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है।
यह भी पढ़े: गिलगित-बालटिस्तान के चुनाव में हुई धांधली के खिलाफ प्रदर्शन
शांति स्थापित करने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बीच अफगानिस्तान में हिंसा हो रही है। फर्याब में हाल में तालिबानी घटना बहुत ज्यादा बढ़ गई है।
पुलिस के अनुसार सोमवार को तालिबान ने कैसर जिले में हमला किया था। इसी कैसर जिले के एक मार्केट में मंगलवार को हुए कार बम धमाके में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।