अपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंगराज्यव्यापार

प्रयागराज में सोते समय किसान की धारदार हथियार से हत्या

प्रयागराज में किसान की धारदार हथियार से हत्या

प्रयागराज : बारा थाना क्षेत्र के पाड़र उर्फ पाण्डेयपुर गांव में सोमवार की सुबह घर के बाहर एक किसान का शव खून से लथपथ पाया गया। प्रथम दृष्टया उसकी धारदार हथियार से सिर में वार करके हत्या की गई है।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। परिजनों की तहरीर पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़े: दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, पांच आतंकी गिरफ्तार – Dastak Times 

बारा के पाड़र उर्फ पाण्डेयपुर गांव निवासी विनोद उर्फ लल्लू शुक्ला 55 वर्ष खेती करके पत्नी समेत पूरे परिवार का भरण-पोषण करता था। उसके घर अलग-अलग स्थान पर बने हुए है। वह पशुशाला की देखभाल के लिए प्रतिदिन भोजन करने के बाद चला जाता था। बताया जा रहा है कि ​रविवार की रात भोजन करके वह भैंस की देखरेख करने के लिए पाही पर चला गया। जबकि परिवार के सभी सदस्य पैत्रिक आवास में ही थे।

चाय देने पहुंची पत्‍नी

सोमवार की सुबह उसकी पत्नी जब उसे चाय देने के लिए वहां पहुंची तो वह खून से लथपथ विस्तर पर पड़ा था। प​ति की हालत देखते ही उसने शोर मचाया। शोर सुनकर वहां गांव के ​लोग एवं परिवार के अन्य सदस्य पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

हत्या की सूचना पर पहुंचे आलाधिकारी

हत्या की सूचना पर बारा थाना प्रभारी एवं क्षेत्राधिकारी सोरांव मौके पर पहुंचे और हत्या की सूचना आलाधिकारियों को दी। वारदात की सूचना पर एसपी क्राइम समेत आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाने के बाद विधिक कार्रवाई की। पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

बोले अपर पुलिस अधीक्षक

अपर पुलिस अधीक्षक यमुनापार शुभम दीक्षित ने बताया कि एक अधेड़ की हत्या धारदार हथियार से की गई है। अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org  के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए  https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल  https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये  www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

 

 

Related Articles

Back to top button