उत्तर कोरिया के शासक किम ने ट्रंप के कोरोना से शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की
प्योंगयांग (एजेंसी): उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन ने शनिवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए उनके कोरोना महामारी से शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी के अनुसार श्री किम ने अपने संदेश में कहा कि उन्होंने समाचार सुना कि अमेरिका के राष्ट्रपति और वहां की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप कोरोना संक्रमित हो गए है और वह उनके प्रति ‘सहानुभूति’ व्यक्त करते है। श्री किम ने उम्मीद जतायी है कि वे दोनों शीघ्र ही स्वस्थ हो जाएंगे।
यह भी पढ़े:— फॉरेंसिक रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, सुशांत सिंह राजपूत की नहीं हुई थी हत्या
उल्लेखनीय है कि श्री ट्रंप ने शुक्रवार को ट्वीट कर अपने और पत्नी के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने की पुष्टि की थी।
आपको बता दें कि इससे पहले ट्रंप भी किम जोंग के बीमार होने पर उनके लिए संदेश भेज चुके हैं। कुछ वक्त पहले जब किम के कोमा में होने की खबरें आई थीं, तो ट्रंप ने कहा था कि उन्हें कोई कम न समझे।
बता दें कि ट्रंप की सलाहकार होप हिक्स कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं जिसके बाद ट्रंप और मेलानिया का कोरोना टेस्ट हुआ था। इससे पहले प्रेसिडेंशनल डिबेट के दौरान ट्रंप ने बाइडेन का मास्क पहनने के लिए मजाक उड़ाया था।
यह भी देखें:— क्या हाथरस मामले को टीआरपी के खेल में मीडिया ने बनाया पीपली लाइव ?
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।