कमर, गर्दन, व पीठ के दर्द में बहुत फायदेमंद साबित हो रहा कीनेसियो टेपिंग
लखनऊ में फ़िजिओथेरपी में नयी तकनीक कीनेसियो टेपिंग पर वर्कशाप
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डॉक्टर अमिया गोस्वामी जिन्होंने लंदन से यह पाठ्यक्रम किया हैं, ने यह वर्क्शाप करवाई, जिसमें प्रदेश के अलग-अलग शहर से फ़िजिओथेरपिस्ट को प्रशिक्षण दिया। इस दौरान फ़िजिओथेरपी की नयी तकनीक कीनेसियो टेपिंग के बारे में जानकारी दी जिसमें अलग-अलग शहरों के छात्राओं और डॉक्टरों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और सीखा। डॉक्टर गोस्वामी ने इस नयी तकनीक का बहुत उत्साहपूर्वक प्रदर्शन भी किया।
यह तकनीक कमर दर्द, गर्दन का दर्द, पीठ का दर्द और बहुत तरीक़ों से फायदेमंद साबित हुआ हैं। यह तकनीक सपोर्ट पर्सन के लिए बहुत फायदेमंद होता हैं। बुजुर्ग लोगों को भी घुटने का दर्द, कमर का दर्द और बहुत तरीक़ों से लाभदायक हैं। विधानसभा मार्ग स्थित होटल मेरा मन लखनऊ में आयोजित किया गया था। वर्कशॉप जिसमें लखनऊ दुर्गा पूजा विसर्जन समिति अध्यक्ष रूपेश मंडल, समाजसेवी/कोरोना वॉरियर्स रामगोपाल सिंह, व्यवस्थापक डॉक्टर ज्योतिरादित्य वर्मा द्वारा किया गया।