राज्यराष्ट्रीय

भारत दौरा पूरा कर भूटान के लिए रवाना हुए राजा जिग्मे खेसर और पीएम शेरिंग तोबगे

अहमदाबाद : भारत दौरे पर आए भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे बुधवार को अपने देश के लिए रवाना हो गए। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उनको विदा किया। सीएम भूपेंद्र पटेल ने अपने एक्स अकाउंट पर तस्वीरों को साझा किया। उन्होंने कहा, “अहमदाबाद हवाई अड्डे पर भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे को विदाई दी।”

दरअसल, भूटान का एक प्रतिनिधिमंडल भारत के गुजरात दौरे पर आया था। भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने सोमवार को गुजरात के केवड़िया स्थित दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का दीदार किया। इसके बाद राजा और प्रधानमंत्री दर्शक दीर्घा में पहुंचे। वहां से बारिश के बीच सरदार सरोवर बांध का नजारा देखा।

भूटान के सर्वोच्च प्रतिनिधिमंडल ने बाद में सरदार सरोवर बांध का भी दौरा किया। यहां सरदार झील के कारण गुजरात राज्य में पानी की समस्या के समाधान का विवरण दिया गया। इसके बाद भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे को मानसर से विदाई दी गई।

इसके साथ ही भूटान के राजा और प्रधानमंत्री ने मंगलवार को अदाणी समूह की खावड़ा नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना और मुंद्रा पोर्ट का दौरा किया। अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में इसकी जानकारी दी।

उन्होंने भूटान नरेश और प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात की तस्वीरें शेयर की। उन्होंने पोस्ट में लिखा, “खावड़ा में अदाणी की 30 मेगावाट की नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना स्थल और मुंद्रा पोर्ट का दौरा करने के लिए भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे का आभारी हूं।”

Related Articles

Back to top button