राष्ट्रीय

भूटान के किंग दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे भारत

नई दिल्ली : भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे। उनका स्वागत विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किया, जिन्होंने हवाईअड्डे पर उनकी अगवानी की। किंग मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत करेंगे।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, “भारत में आपका हार्दिक स्वागत है, महामहिम! भूटान किंग महामहिम जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक थोड़ी देर पहले भारत पहुंचे। हवाईअड्डे पर विदेश मंत्री एटदरेट जयशंकर ने किंग की अगवानी की।” भूटान भारत के लिए सामरिक महत्व रखता है और पिछले कुछ वर्षो में दोनों देशों के बीच रक्षा और सुरक्षा संबंधों में महत्वपूर्ण वृद्धि देखी गई है।

Related Articles

Back to top button