
उत्तर प्रदेश
कीर्ति वर्मा ने पीएचडी की उपाधि प्राप्त कर क्षेत्र को किया गौरवान्वित
लखनऊ: विकास खंड त्रिवेदीगंज के तेजवापुर की कु० कीर्ति वर्मा पुत्री राकेश वर्मा बजाज ने लखनऊ विश्वविद्यालय से पीएचडी की उपाधि प्राप्त कर क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। ग्राम तेजवापुर के पूर्व प्रधान राकेश वर्मा बजाज की सुपुत्री कु० कीर्ति वर्मा ने लखनऊ विश्वविद्यालय में कॉमर्स में कंज्यूमर बाइंग बिहेवियर टुवर्ड्स ऑनलाइन एंड ऑफलाइन शॉपिंग ऑफ ड्यूरवेल प्रोडक्ट्स एंड कॉम्परेटिव स्टडी में प्रोफेसर अरविंद कुमार जी के निर्देशन में शोध किया है , सात साल के अथक प्रयास के बाद पीएचडी की उपाधि मिलने पर सभी ने प्रसन्नता जताई है!