राज्यराष्ट्रीय

किसान आन्दोलन : नेशनल हाइवे सहित केजेपी और केएमपी पर भी समस्या विकराल

किसान आन्दोलन : नेशनल हाइवे सहित केजेपी और केएमपी पर भी समस्या विकराल
किसान आन्दोलन : नेशनल हाइवे सहित केजेपी और केएमपी पर भी समस्या विकराल

हरियाणा: पलवल में किसानों आंदोलन बड़ा और विकराल रूप लेता जा रहा है यहां मध्य प्रदेश तथा पंजाब से आए किसानों ने राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर-19 को पूरी तरह जाम कर दिया है। जाम तथा वाहनों के ना चलने के कारण लोगों को कई किलोमीटर पैदल सफर करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। आंदोलन करने वाले किसानों का दूसरा रूप देखने को मिल रहा है एंबुलेंस तथा आर्मी की गाड़ियों को सम्मान के साथ रास्ता दिया जा रहा है।

पलवल में राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर केएमपी केजीपी इंटरचेंज अटोहा के पास धरना दे रहे किसानों को समर्थन देने के लिए पंजाब तथा उत्तर प्रदेश के जत्थेदार तथा दूसरे अन्य नेता भी पहुंच रहे हैं। किसानों को समर्थन देने पहुंच रहे लोग तीनों कृषि कानूनों को पूरी तरह से वापस लेने की मांग पूरी होने तक सरकार से के साथ डटकर मुकाबला करने और भावी पीढ़ियों के लिए अपनी जान तक कुर्बान देने की बात कह रहे हैं।

पंजाब से नेता सुखचैन सिंह खेर ने आन्दोलनकारी किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा की सरकार की मंशा ठीक नहीं है जिसके चलते समस्या को बड़ा बना दिया गया है। सरकार की नियत साफ़ होती तो राज्यों से निकलने से पहले ही समाधान करती, लेकिन अब जबकि किसान राज्यों से निकलकर यहां तक आ गये हैं तो तीनों काले कानूनों को वापिस लेने से पहले कोई समझौता नहीं होगा।

यह भी पढ़े: सरकार के पास गन्ना किसानों के लिए पैसा नहीं : प्रियंका गांधी 

राष्ट्रीय राजमार्ग पर पिछले 5 दिन से चल रहे धरना और प्रदर्शन के बाद जाम लगाए जाने के बाद आईजी रेंज विकास अरोड़ा ने भी धरना स्थल का दौरा करते हुए किसानों की सुविधा और व्यवस्थाओं तथा सुरक्षा की दृष्टि से तमाम पहलुओं जायजा लिया।

केजीपी के रास्ते कुंडली जाने वाले और कुंडली-मानेसर के रास्ते गाजियाबाद का रास्ता बंद हो गया है क्योंकि पलवल इंटरचेंज के पास लगी बड़े वाहनों की कई-कई कतारों से रास्ता बंद हो गया है।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button