राज्यराष्ट्रीय

बदरपुर बॉर्डर पर भारत बंद बेअसर, सुचारू रूप से चल रहा है यातायात

बदरपुर बॉर्डर पर भारत बंद बेअसर, सुचारू रूप से चल रहा है यातायात
बदरपुर बॉर्डर पर भारत बंद बेअसर, सुचारू रूप से चल रहा है यातायात

नई दिल्ली: किसान संगठनों द्वारा बुलाये गए भारत बंद का दिल्ली को हरियाणा के फरीदाबाद से जोड़ने वाले बदरपुर बॉर्डर पर कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है। बदरपुर बॉर्डर पर यातायात सामान्य और सुचारू रूप से चल रहा है। यहां पर और दिनों की तरह कोई जाम की स्थिति नहीं है।

अपनी कार से दिल्ली से आगरा जा रहे अधिवक्ता अंकुर चौधरी ने से बातचीत में कहा कि मैं अपने साले की शादी में सम्मिलित होने आगरा जा रहा हूं। पहले डर लग रहा था कि भारत बंद हैृ, पता नहीं जा पाऊंगा या नहीं, लेकिन सब ठीक है, रोड पर बंद का कोई असर नहीं है।

लोग डर के कारण रोड पर कम निकल रहे हैं, इसलिए यातायात भी कम है, कोई जाम नहीं मिला। मैने एक घंटे का सफर आधे घंटे में पूरा किया है।

यह भी पढ़े: सरकार के पास गन्ना किसानों के लिए पैसा नहीं : प्रियंका गांधी 

पलवल के बहरोला गांव के रहने वाले रघुवीर सिंह ने बताया कि मैं गांव का रहने वाला हूं। हमारा गांव नेशनल हाईवे-2 और कुंडली मानेसर की क्रॉसिंग के पास है। किसानों के नाम पर आज सुबह इस क्रॉसिंग पर कुछ राजनीतिक कार्यकर्ता बैठ गए। सुरक्षा बालों की संख्या प्रदर्शनकारियों से ज्यादा ही होगी, फिर भी सुरक्षा बालों ने इन्हें यहां से नहीं हटाया है।

सुरक्षा बालों ने सड़क पर अवरोध लगाये हैं और दिल्ली से आगरा जाने वालों को यू-टर्न दिलाकर हमारे गांव की कच्ची सड़क से निकाला जा रहा है। किसान आंदोलन केवल मीडिया में ही दिख रहा है। जमीनी स्तर पर इसका कोई असर नहीं है। असली किसान अपने काम में लगे हैं।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button