मनोरंजन
Kiss और बिकिनी सीन के बिना ही गजब की बोल्डनेस दिखाती है ये भोजपुरी एक्ट्रेस

पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड के साथ दर्शकों के बीच भोजपुरी फिल्मों और गानों का क्रेज तेजी से बढ़ा है । शादी-पार्टी में अक्सर आपने भोजपुरी गानों पर लोगों को नाचते देखा होगा । भोजपुरी फिल्मों की पॉपुलैरिटी को देखते हुए हम आपके लिए एक नया कॉलम शुरू कर रहे हैं । जिसमें आपको हर हफ्ते किसी ना किसी भोजपुरी एक्ट्रेस के बारे में जानने को मिलेगा ।

रानी ने अपना करियर तब शुरू किया था जब वो क्लास 10 में थीं । उनकी पहली फिल्म का नाम था ‘ससुरा बड़ा पइसेवाला’। इस फिल्म में रानी के साथ मनोज तिवारी को कास्ट किया गया था। इस फिल्म ने भोजपुरी सिनेमा ने धूम मचा दी थी।
ये फिल्म भोजपुरी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी। रानी 16 साल की उम्र में ही स्टार बन गई थीं। इस फिल्म के बाद रानी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। धीरे-धीरे रानी भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन बन गईं।
रानी एक फिल्म का 10 लाख रुपए चार्ज करती हैं। रानी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस हैं। रानी एक महीने में ही अपनी एक फिल्म की शूटिंग खत्म कर देती हैं। अपने 11 साल के करियर में रानी ने कई हिट फिल्में दी हैं। इसके अलावा रानी का विवादों से भी पुराना नाता रहा है।
फेमस सिंगर पवन सिंह और भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन के साथ रानी के अफेयर के चर्चे रहे हैं। रानी ने पवन सिंह से अफेयर के बाद उन पर जान से मारने की धमकी देने का केस भी दर्ज कराया था। वहीं एक भोजपुरी एक्ट्रेस ने रानी के ड्रेस डिजाइनर पर अपनी ड्रेस का डिजाइन चुराने का आरोप भी लगाया था।
अच्छी एक्ट्रेस के साथ रानी एक बेहतरीन डांसर भी हैं। रानी को उनकी फिल्म ‘नागिन’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था। उनकी फिल्म ‘देवरा बड़ा सतावेला’ भी बड़ी हिट साबित हुई थी। रानी माधुरी दीक्षित की बड़ी फैन हैं। वो बचपन से ही माधुरी की तरह डांस कर उनकी नकल करती थीं।
रानी भोजपुरी के अलावा बॉलीवुड में भी काफी फेमस हैं। बॉलीवुड स्टार भी उन्हें अच्छे से पहचानते हैं। एक इंटरव्यू में रानी ने बताया था कि जब सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग में वो सलमान से मिली थीं तो सलमान ने कहा था, ‘इनको तो मैं जानता हूं, इनके पोस्टर देखे हैं मैंने।’
भोजपुरी फिल्मों में हीरोइन की बोल्डनेस के बारे में बताते हुए रानी ने कहा था, ‘मैं सिर्फ ट्रेडिशनल लहंगा और साड़ी पहनती हूं। मैं कभी अपनी फिल्मों में बिकिनी नहीं पहनूंगी। फिल्ममेकर मेरे बारे में जानते हैं इसलिए वो कभी भी मुझसे स्क्रीन पर स्मूच करने को नहीं कहते।’