मनोरंजन

KKK9 में स्टंट के वक्त भारती सिंह को आया अस्थमा अटैक

स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी-9 टीआरपी रेटिंग में टॉप पर बना है. शो को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. इस बार कई ऐसे स्टंट्स हैं जो पहली बार किए गए हैं. KKK9 में बीते हफ्ते एलिमिनेटेड कंटेस्टेंट्स एली गोनी और आदित्य नारायण की धमाकेदार एंट्री हुई. शनिवार के एपिसोड में स्टंट के दौरान भारती सिंह और जैस्मिन भसीन को बुरे अनुभव से गुजरना पड़ा. कॉमेडियन को वॉटर स्टंट के वक्त अस्थमा अटैक आया.

भारती और शमिता शेट्टी को ये वॉटर स्टंट करना था. इस दौरान भारती पानी के अंदर जाते ही घबरा गईं. उन्हें अस्थमा अटैक आया. जिसके बाद भारती ने टास्क को बीच में ही छोड़ दिया.

कॉमेडियन की हालत बेहद खराब हो गई थी. उन्हें तुरंत इनहेलर दिया गया. लेकिन तब भी भारती की स्थिति में सुधार नहीं आया. फिर उन्हें ऑक्सीजन मास्क लगााया गया.

भारती की ये हालत देखकर वहां मौजूद दूसरे कंटेस्टेंट्स घबरा गए. भारती की आंखों से लगातार आंसू निकल रहे थे. बता दें, कॉमेडियन के पति हर्ष लिंबाचिया भी शो का हिस्सा थे. लेकिन अब वे शो से बाहर हो गए हैं.
हर्ष के शो से निकलने के बाद ये भारती का पहला स्टंट था. पति के शो से बाहर होते वक्त भारती काफी इमोशनल हो गई थीं. बता दें, शो में दोनों ने साथ में खूब मस्ती की. भारती की बदौलत KKK9 में कॉमेडी का तगड़ा डोज देखने को मिल रहा है.

दूसरी तरफ, शनिवार के एपिसोड मेें एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन भी स्टंट के दौरान जख्मी हो गई थीं. उनकी गर्दन में मोच आई. जैस्मिन के जख्मी होने के बाद होस्ट रोहित शेट्टी भी परेशान हो गए थे. वे तुरंत एक्ट्रेस को फर्स्ट एड देने के लिए पहुंचे.

KKK9 में रविवार को विकास गुप्ता को शो से बाहर होना पड़ा. उन्हें रोहित शेट्टी ने निष्कासित किया. दरअसल, विकास खतरों के खिलाड़ी-9 की टीम को बिना बताए एक इंजेक्शन ले रहे थे. ये शो के नियमों का उल्लंघन था. विकास की इस हरकत के लिए उन्हें रोहित शेट्टी से डांट खानी पड़ी.

Related Articles

Back to top button