स्पोर्ट्स

केकेआर कप्तान इयोन मोर्गन ने बल्लेबाजों पर फोड़ा हार का ठीकरा

कोलकाता नाइट राइडर्स को कप्तान बदलने का भी फायदा नहीं मिला  और अबू धाबी में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच में उसे  मुंबई इंडियंस ने  केकेआर को 8 विकेट से मात दी थी. इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज और गेंदबाज फ्लॉप रहे थे.  केकेआर  ने पहले बल्लेबाजी करते हुए  पैट कमिंस (53) और कप्तान इयोन मोर्गन (39) रन की पारी के चलते 20 ओवर में 5 विकेट पर 148 रन बनाए थे.    

मुंबई की ओर से क्विंटन डिकॉक (73) और कप्तान रोहित शर्मा (35) रन बनाए थे और टीम को जीत दिलाई. वही हार के बाद केकेआर  कप्तान मोर्गन ने टीम  के बल्लेबाजों पर निशाना साधा और बल्लेबाजी को हार की वजह कहा. उन्होंने कहा-टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन स्कोर बोर्ड पर रन काफी नहीं थे. हमारे बल्लेबाज अनुभवी हैं, पर वो चल नहीं सके.केकेआर ने इस सीजन अभी तक 8 मैच खेले हैं, जिसमें टीम को 4 में जीत मिली,

वैसे कल मैच से कुछ घंटे पहले ही दिनेश कार्तिक ने कप्तानी छोड़ी थी और उनके स्थान पर इंग्लैंड के इयोन मोर्गन को कप्तानी मिली थी. बताते चले कि केकेआर को आईपीएल 2020 में दूसरी बार मुंबई के हाथों हार मिली है. इससे पहले,आईपीएल के पांचवें मैच में मुंबई ने केकेआर को 49 रनों से मात दी थी. कोलकाता नाइटराइडर्स का अगला मैच रविवार (18 अक्टूबर) को सनराइजर्स हैदराबाद से होगा, 

Related Articles

Back to top button