स्पोर्ट्स

आरसीबी के खिलाफ केकेआर को टॉप आर्डर में सुधार की जरुरत

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल में सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच अहमदाबाद में होगा. लगातार चार जीत के साथ एक टाइम टॉप पर चल रही आरसीबी पिछले तीन मुकाबलों में दो हार के बाद तीसरे पायदान पर आ गयी है. अब आरसीबी की टीम जीत से फॉर्म में वापसी करना चाहेगी.

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज अगर दिल्ली कैपिटल्स के ऋषभ पंत और शिमरोन हेटमायर की जोड़ी के खिलाफ आखिरी ओवर में 14 रन का बचाव नहीं करते तो आरसीबी टीम अपने पिछले तीनों मैच में हार चुकी होती.

केकेआर पर दबाव डालने के लिए टीम की निगाहें अपने टॉप बल्लेबाजों कोहली, एबी डिविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल पर होंगी. प्रतिभावान युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल भी बड़ी पारी खेलने का खेलना चाहेंगे.

इयोन मोर्गन की कप्तानी में सीजन की पहली जीत से आगाज करने वाली केकेआर की उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर सकी है और टीम को सात मैचों में पांच में हार मिली है.

टीम छठे पायदान पर है और उस पर लगातार तीसरे सीजन में जल्दी बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. केकेआर के लिए बड़ी निराशा उसका टॉप आर्डर है. शुभमन गिल, नितीश राणा और राहुल त्रिपाठी टीम को अच्छी शुरुआत देने में विफल रहे हैं.

पिछले वर्ष यूएई में आईपीएल 2020 में टीम ने दिनेश कार्तिक की कप्तानी में इससे कुछ बेहतर प्रदर्शन करते हुए चार मैच जीते थे और तीन मैच में हार मिली थी लेकिन फिर उन्होंने कप्तानी छोड़ दी और इंग्लैंड के वर्ल्डकप चैंपियन कप्तान मोर्गन को टीम का जिम्मा मिला. मौजूदा हालत के मद्देनजर मोर्गन को टॉप आर्डर में कड़े फैसले लेने की दरकार है.

टीम ने मौजूदा सीजन में अपने नये प्लेयर करुण नायर को अभी तक नहीं शामिल किया है जिनका स्ट्राइक रेट 155.49 है और वो टी20 में सलामी बल्लेबाज के रूप में दो शतक मार चुके है. टीम के गेंदबाजों ने प्रभावित किया है विशेषकर सुनील नारायण और वरूण चक्रवर्ती की स्पिन जोड़ी ने.

टीमें

कोलकाता नाइट राइडर्स

इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, शुभमन गिल, नितीश राणा, टिम सेईफर्ट, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, कुलदीप यादव, शिवम मावी, लॉकी फर्ग्यूसन, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, संदीप वारियर, प्रसिद्ध कृष्णा, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, शाकिब अल हसन, शेल्डन जैक्सन, वैभव अरोड़ा, हरभजन सिंह, करुण नायर, बेन कटिंग, वेंकटेश अय्यर और पवन नेगी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, देवदत्त पडिक्कल, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, पवन देशपांडे, शाहबाज अहमद, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, डेनियल सेम्स, हर्षल पटेल, ग्लेन मैक्सवेल, सचिन बेबी, रजत पाटीदार, मोहम्मद अजहरुद्दीन, काइल जेमीसन, डेनियल क्रिस्टियन, सुयश प्रभुदेसाई, केएस भरत और फिन एलेन

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button