स्पोर्ट्स

केकेआर का आत्मविश्वास बढ़ा, ऐसे हो सकती है मुंबई के खिलाफ प्लेइंग इलेवन

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल-2021 के पाचवें मैच में मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस के बीच मैच होगा. ये मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा.

चेन्नई के इसी मैदान पर मुंबई इंडियंस को सत्र के ओपनिंग मैच में हार का सामना करना पड़ा था. केकेआर ने इस सत्र का आगाज जीत के साथ किया और अपने पहले मैच में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रन से हराया.

अब केकेआर का सामना रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस से होगा. विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई को 2 विकेट से मात दी थी. पिछली दो बार से लगातार खिताब जीत रही मुंबई अब पिछली गलतियों से सबक लेकर मैदान पर आएगी.

वैसे बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली टीम केकेआर के बल्लेबाज नीतीश राणा, ओपनर शुभमन गिल और राहुल त्रिपाठी पर सभी की निगाह होगी. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा पिछले मुकाबले में कुछ खास कमाल नहीं कर पाये थे.

वही केकेआर टीम में बदलाव के असर नहीं दिख रहे है क्योंकि उसके सभी प्लेयर्स ने जीत में अहम भूमिका निभाई थी. मुंबई टीम में भी स्पिन में किसी प्लेयर को चांस मिल सकता है क्योंकि राहुल चाहर पिछले मुकाबले में महंगे साबित हुए थे और उन्होंने 4 ओवर में 43 रन दिये थे.

टीमें

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), क्रिस लिन, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, मार्को जेनसन, पीयूष चावला, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह

कोलकाता नाइट राइडर्स : नीतीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, ऑयन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, शाकिब अल हसन, पैट कमिंस, हरभजन सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और वरुण चक्रवर्ती

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button