सुपर ओवर में केकेआर की जीत, हैदराबाद को लगा झटका
स्पोर्ट्स डेस्क : अबू धाबी में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर)ने सनराइजर्स हैदराबाद को रोमांचक अंदाज में सुपर ओवर में मात दी.
हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 5 विकेट पर 163 रन बनाए. जवाब में हैदराबाद की टीम भी निधारित ओवर में ने 6 विकेट पर 163 रन बना सकी.
इसके बाद सुपर ओवर में हैदराबाद ने 2 विकेट पर 2 रन बनाए. जवाब में केकेआर ने बिना नुकसान के तीन रन बनाकर मैच जीत लिया. मैच में केकेआर कप्तान इयान मॉर्गन (34 रन, 23 गेंद, 3 चौके, 1 छक्के) और दिनेश कार्तिक (नाबाद 29 रन, 14 गेंद, 2 चौके, 2 छक्के) ने पांचवें विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी की.
शुभमन गिल (36 रन, 37 गेंद, 5 चौके) और राहुल त्रिपाठी (23 रन, 16 गेंद, 2 चौके, 1 छक्के) से पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़े.सनराइजर्स हैदराबाद से टी नटराजन ने दो जबकि विजय शंकर, बासिल थम्पी और राशिद खान ने एक-एक विकेट झटके.गिल ने पांचवें ओवर में थम्पी की गेंद पर लगातार तीन चौके मारे.
10वें ओवर के बाद केकेआर ने एक विकेट पर 77 रन बनाए. हालांकि गिल का विकेट राशिद ने 12वें ओवर में तब लिया जब उनकी गेंद पर, प्रियम गर्ग ने लॉन्ग ऑफ पर गिल का कैच लपका. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद से जॉनी बेयरस्टो (36 रन, 28 रन, 7 चौका) और केन विलियमसन (29 रन, 19 गेंद, 4 चौके, 1 छक्का) ने पहले विकेट के लिए 6.1 ओवरों में 57 रन बनाये. केन विलियमसन लॉकी फर्ग्युसन की गेंद पर नीतीश राणा के हाथों कैच आउट हुए.
इसके बाद 70 रन पर जॉनी बेयरस्टो को वरुण चक्रवर्ती ने रसल के हाथों कैच किया. इसके बाद प्रियम गर्ग (4 रन, 7 गेंद) और मनीष पांडे (6 रन, 7 गेंद) को फर्ग्युसन ने आउट किया. इसके बाद विजय शंकर (7 रन, 10 गेंद) पैट कमिंस की गेंद पर आउट हुए. हालांकि फिर कप्तान डेविड वॉर्नर (47 रन,33 गेंद, 5 चौके) ने कोशिश की. अंतिम दो ओवरों में हैदराबाद को जीत के लिए 30 रन चाहिए थे. 19 ओवर में अब्दुल समद (23 रन, 15 गेंद, 2 चौके) को शिवम मावी की गेंद पर शुभमन गिल ने कैच लपका.
अंतिम ओवर में हैदराबाद को जीत के लिए 18 रन बनाने थे. इसमे कप्तान डेविड वॉर्नर ने दूसरी, तीसरी, चौथी गेंद पर लगातार तीन चौके और 5वीं गेंद पर वॉर्नर ने दो रन लिए, अंतिम गेंद पर लेग बाई पर एक रन लेने से मैच टाई हो गया.
सुपर ओवर:-
हैदराबाद : 2 विकेट पर 2 रन
बल्लेबाज डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, गेंदबाज- लॉकी फर्ग्युसन
पहली गेंद (विकेट): डेविड वॉर्नर, बोल्ड
दूसरी गेंद: अब्दुल समद, दो रन
तीसरी गेंद (विकेट): अब्दुल समद, बोल्ड
कोलकाता : बिना नुकसान 3 रन
बल्लेबाज ईयान मॉर्गन, दिनेश कार्तिक, गेंदबाज- राशिद खान
पहली गेंद: इयान मॉर्गन, रन नहीं
दूसरी गेंद: इयान मॉर्गन, एक रन
तीसरी गेंद: दिनेश कार्तिक, रन नहीं
चौथी गेंद: दिनेश कार्तिक, दो रन (लेग बाई)