KKRvRR: राजस्थान रॉयल्स के विजयी रथ पर नाइटराइडर्स ने लगाया ब्रेक

पिछले तीन मुकाबलों में बड़ी टीमों को धूल चटाने वाली राजस्थान रॉयल्स इस मुकाबले में कहीं भी वापसी करने की स्थित में नजर नहीं आई। इस हार के साथ ही राजस्थान के लिए प्ले ऑफ की राह काफी मुश्किल हो गई है। कप्तान दिनेश कार्तिक और क्रिस लिन की शानदार बल्लेबाजी के दम पर केकेआर ने यह मैच बेहद आसानी से जीत लिया। केकेआर के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव को उनके लाजवाब प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। कुलदीप ने चार ओवर में 20 रन देकर राजस्थान के चार बड़े खिलाड़ियों को शिकार बनाया।
राजस्थान की 143 रन की चुनौती का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को पहला झटका सुनील नरेन (21) के रूप में लगा। राजस्थान की तरफ से गेंदबाजी की शुरुआत करने आए के. गौतम के पहले ही ओवर में नरेन ने दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 21 रन जड़ डाले। इसके बाद अगले ही ओवर में बेन स्टोक्स की दूसरी गेंद पर वह गौतम को कैच थमा बैठे। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रॉबिन उथप्पा (4) के रूप में स्टोक्स ने केकेआर को दूसरा झटका दिया। रॉबिन उथप्पा का कैच राहुल त्रिपाठी ने पकड़ा।
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में 142 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। टीम को जोस बटलर और राहुल त्रिपाठी ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई थी, लेकिन पांचवें ओवर में राहुल का विकेट गिरने के बाद पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई। राजस्थान रॉयल्स को पहला झटका ओपनर बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी (27) के रूप में लगा। 15 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का जड़ने वाले राहुल को आंद्रे रसेल ने विकेटकीपर कप्तान दिनेश कार्तिक के सहयोग से विकेट के पीछे कैच आउट करवाया।
बटलर ने 22 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 39 रन की पारी खेली। मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने आए संजू सैमसन (12) भी टीम के लिए कुछ खास नहीं कर सके। स्पिन गेंदबाज सुनील नरेन ने अपने तीसरे ओवर में संजू को शिकार बनाया। अगले ही ओवर में कुलदीप यादव ने स्टुअर्ट बिन्नी (1) को दिनेश कार्तिक के हाथों स्टंप आउट करवाया।
कुलदीप ने बेन स्टोक्स (11) को कॉट एंड बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया और मैच में अपने चार विकेट पूरे किए। इश सोढ़ी (1) के रूप में राजस्थान को आठवां झटका लगा। उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा ने कप्तान दिनेश कार्तिक के हाथों कैच आउट करवाया। वही जोफ्रा आर्चर (6) को रसेल ने शुभमन गिल के हाथों कैच आउट करवाकर राजस्थान को नौवां झटका दिया। जयदेव उनाडकट (26) के रूप में टीम का आखिरी विकेट गिरा। प्रसिद्ध कृष्णा ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर टीम को 142 रन के स्कोर पर समेट दिया।
केकेआर के खिलाफ इश सोढ़ी, अनुरीत सिंह और राहुल त्रिपाठी की वापसी हुई थी। गौरतलब है कि आईपीएल के मौजूदा सीजन में अब केकेआर ने 13 में से सात मैच जीतने के बाद प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है। वहीं राजस्थान रॉयल्स इतने ही मैचों में छह मुकाबले जीतकर चौथे पायदान पर बनी हुई है।
इस प्रकार थीं दोनों टीमे:
कोलकाता नाइट राइडर्स: क्रिस लिन, सुनील नरिन, रॉबिन उथप्पा, आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक (कप्तान), नीतीश राणा, शुभमन गिल, जावोन सीर्ल्स, प्रसिद्ध कृष्णा, शिवम मावी, कुलदीप यादव
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, राहुल त्रिपाठी, स्टुअर्ट बिन्नी, जोफ्रा आर्चर, कृष्णप्पा गौतम, जयदेव उनाडकट, ईश सोढ़ी, अनुरीट सिंह