राज्यस्पोर्ट्स

शांत अंदाज में केएल राहुल ने मनाया अपने शतक का जश्न

स्पोर्ट्स डेस्क : लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच हो रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक मारा, रोहित शर्मा ने भी इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. राहुल ने लॉर्ड्स में 31 वर्ष के सूखे को खत्म किया और इस ऐतिहासिक मैदान पर 1990 के बाद शतक मारने वाले पहले भारतीय ओपनर बने.

212 गेंदों का सामना करने के बाद शतक मारने वाले केएल राहुल ने शांत अंदाज में अपने इस शतक को सेलिब्रेट किया. राहुल ने मार्क वुड के ओवर की तीसरी गेंद पर कट शॉट पर चौका मारते हुए अपने करियर का छठा शतक पूरा किया. भारतीय ओपनर ने हेल्मेट निकालकर शांत तरीके से अपने इस यादगार शतक को सेलिब्रेट किया.

दूसरे छोर पर खड़े कप्तान विराट कोहली ने राहुल को गले लगाकर शाबाशी दी. राहुल ने अपनी पारी की शुरुआत धीमे अंदाज में की और रोहित शर्मा को अधिक स्ट्राइक पर रखा. रोहित ने जोरदार बल्लेबाजी करते हुए 145 गेंदों में 83 रनों की बेहतरीन पारी खेली. हालांकि, हिटमैन अपने शतक से चूक गए और जेम्स एंडरसन की गेंद पर आउट हो गये.

ये भी पढ़े : लॉर्ड्स में शतक मारने के साथ केएल राहुल के नाम हुआ ये रिकॉर्ड

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम को राहुल और रोहित ने शानदार शुरुआत दी और दोनों ने पहले विकेट के लिए 126 रन जोड़े. रोहित के आउट होने के बाद राहुल ने बल्लेबाज़ी का जिम्मा संभाला और कप्तान कोहली के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 117 रन जोड़े.

विराट फिर अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में विफल रहे और 42 रन बनाकर ओली रोबिंसन की गेंद पर आउट हो गये. चेतेश्वर पुजारा का फ्लॉप शॉ इस मैच में भी जारी रहा और वो केवल 9 रन बनाकर आउट हो गये.

Related Articles

Back to top button