केएल राहुल चोटिल, टेस्ट सीरीज से आउट
स्पोर्ट्स डेस्क : इन दिनों भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 7 जनवरी से सिडनी में शुरू होना है लेकिन इससे पहले भारतीय टीम को तब बड़ा झटका लगा जब ओपनर केएल राहुल कलाई में चोट लगाने के चलते टेस्ट सीरीज से बाहर हो गये है.
राहुल को बाईं कलाई में शनिवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में नेट प्रैक्टिस सेशन के दौरान बाईं कलाई में मोच आई थी और उन्हें पूरी तरह ठीक होने में 3 हफ्तों का समय लगेगा जिससे ये विकेटकीपर-बल्लेबाज सीरीज के बाकी बचे 2 टेस्ट नहीं खेल सकेगा.
इस बारे में बीसीसीआई ने अपने प्रेस रिलीज में बोला कि केएल राहुल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं और अब वो भारत लौटने के बाद बेंगुलरु की राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी में जाएंगे. जहां चोट से उबरने के लिये रिहैबिलिटेशन रहेंगे.
बताते चले कि तीसरा टेस्ट 7 जनवरी से सिडनी में और चौथा व अंतिम टेस्ट ब्रिसबेन के गाबा में खेला जाएगा. एडिलेड टेस्ट में हार के बाद भारतीय टीम ने मेलबर्न में शानदार जीत से सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।