स्पोर्ट्स

टेस्ट सीरीज से केएल राहुल चोट के चलते हुए बाहर,सूर्यकुमार टीम में शामिल

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में होने वाले टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया के ओपनर केएल राहुल चोट के चलते पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. केएल राहुल की जगह सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया गया है.

बीसीसीआई द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, केएल राहुल की बाईं जांघ में मांसपेशियों में खिंचाव हुआ था, जिसके चलते वह पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गई हैं. केएल राहुल की जगह सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया गया है.

केएल राहुल को आराम दिया गया है, जिसके बाद वह एनसीए में तैयारियां करेंगे और अगले महीने शुरू होने वाले साउथ अफ्रीका के दौरे के लिए फिट होंगे. राहुल ने भारत के लिए 40 टेस्ट मैच खेले हैं. इस 29 साल के बल्लेबाज के नाम 35.16 की औसत से 2321 रन हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 199 रन का है, जो उन्होंने चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ 2016 में बनाया था.

सूर्यकुमार यादव के लिए ये साल काफी बेहतर गया है, उनका टी-20 और वनडे डेब्यू भी 2021 में हुआ. और साल खत्म होते-होते उन्हें टेस्ट टीम में जगह मिल गई है. हालांकि, क्या कानपुर में उन्हें प्लेइंग-11 में जगह मिलेगी या नहीं, इसके लिए अभी इंतजार करना होगा.

पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा (उप-कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋद्धिमान साहा, केएस भरत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

श्रेयस या सूर्यकुमार, किसे मिलेगा मौका?
शुभमन गिल को टीम के नेट सत्र के दौरान मयंक अग्रवाल के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत करते हुए देखा गया. सीरीज के पहले टेस्ट मैच के उपकप्तान चेतेश्वर पुजारा ने भी नेट में बल्लेबाजी की.

इस बात की प्रबल संभावना है कि श्रेयस अय्यर या सूर्यकुमार यादव में से किसी एक को टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने का मौका मिलेगा और वह मध्यक्रम में बल्लेबाजी करेगा.

इससे पहले की टीम रणनीति के अनुसार शुभमन के मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने की उम्मीद थी. राहुल की अनुपस्थिति में अब यह युवा सलामी बल्लेबाज अपने पसंदीदा स्थान पर बल्लेबाजी करेगा.

बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच कुल दो टेस्ट खेले जाने हैं, पहला मैच 25 नवंबर से कानपुर में शुरू होगा और दूसरा मैच मुंबई में 3 दिसंबर को शुरू होगा. अजिंक्य रहाणे पहले मैच में टीम की कमान संभालेंगे, लेकिन दूसरे मैच में विराट कोहली की वापसी होगी.

Related Articles

Back to top button