ज्ञान भंडार

भाई दूज 2021: जानिए शुभ मुहूर्त,महत्व और पूजा विधि

नई दिल्ली: कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को भाई दूज का त्योहार मनाया जाता है। भाई दूज के इस त्योहार को यम द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है। इस बहने अपने भाई को अपने घर भोजन के लिए आमंत्रित करती हैं और उनका तिलक करती हैं। जिससे उन्हें नर्क में दी जाने वाली यातनाओं से बचाया जा सके तो चलिए जानते हैं साल 2021 में कब है भाई दूज (Bhai Dooj 2021 Kab Hai), भाई दूज का शुभ मुहूर्त (Bhai Dooj ka Shubh Muhurat), भाई दूज का महत्व और भाई दूज की पूजा विधि (Bhai Dooj Importance And Bhai Dooj Puja Vidhi)

भाई दूज का महत्व (Bhai Dooj Ka Mahatva)

भाई दूज के दिन बहने अपने भाई को तिलक करती हैं। मान्याताओं के अनुसार भाई दूज के दिन सूर्य देव की पुत्री यमुना ने अपने भाई यमदेव को अपने घर भोजन के लिए बुलाया था। जिससे उससे दिन नरक के जीवों को यातनाओं से मुक्ति मिल सके। अपने पापों से मुक्त होकर वे लोग सभी बंधनों से मुक्त हो गए। इसके बाद उन सभी ने मिलकर एक पर्व का शुभआरंभ किया। जिससे यमलोक के राज्य को सुख पहुंच सके।इस तिथि जो यम द्वितीया के नाम से जाना जाता है।

जो तीनों लोकों में विख्यात है। इसी तिथि के दिन यमुना ने अपने भाई को भोजन कराया था। जो भी भाई इस दिन अपनी बहन के हाथ का भोजन करता है तो उसके घर में कभी भी अन्न की कभी कमी नहीं होती और साथ ही धन की प्राप्ति भी होती है। शास्त्रों के अनुसार कार्तिक शुक्लपक्ष की द्वितीया को सूर्योदय से पहले यमदेव की पूजा करने के बाद यमुना नदी में स्नान करना चाहिए। ऐसा करने से उस मनुष्य को यमलोक की यातनाएं नहीं सहनी पड़ती और उसे मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है।

भाई दूज पूजा विधि (Bhai Dooj Puja Vidhi)

  1. सबसे पहले अगर बहने शादीशुदा है तो उन्हें अपनी भाई को भाई दूज के दिन भोजन के लिए आमंत्रित करना चाहिए। भाई दूज के दिन सबसे पहले बहनों को सुबह जल्दी उठना चाहिए।

2 उसके बाद स्नान आदि करके साफ वस्त्र धारण करने चाहिए। इसके बाद भगवान गणेश की आराधना करनी चाहिए।

3.भगवान गणेश की आराधना करने के बाद अपने भाई का रोली और चावलों से तिलक करना चाहिए।

  1. तिलक करने के बाद अपने भाई को मिठाई खिलानी चाहिए। इसके बाद अपने भाई को प्रेम पूर्वक भोजन कराना चाहिए।

5.भोजन करने के बाद भाईयों को अपनी बहनों को उपहार देना चाहिए और उनका आर्शीवाद लेना चाहिए।

भाई दूज 2021 तिथि (Bhai Dooj 2021 Tithi)

6 नवंबर 2021

भाई दूज 2021 शुभ मुहूर्त (Bhai Dooj 2021 Subh Muhurat)

भाई दूज अपराह्न समय – दोपहर 1 बजकर 10 मिनट से दोपहर 3 बजकर 21 मिनट तक

द्वितीया तिथि प्रारम्भ – रात 11 बजकर 14 मिनट से (5 नवम्बर 2021)

द्वितीया तिथि समाप्त – अगले दिन शाम 7 बजकर 44 मिनट तक (6 नवम्बर 2021)

Related Articles

Back to top button