टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

जानिए कितनी महंगी है एक S-400 मिसाइल, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश!

नई दिल्ली: रूस का S-400 ट्रायंफ वायु रक्षा प्रणाली दुनिया की सबसे आधुनिक और ताकतवर एयर डिफेंस तकनीकों में से एक मानी जाती है. इसे लंबी दूरी की मिसाइलों से हवाई खतरे को नष्ट करने के लिए डिजाइन किया गया है. यह सिस्टम दुश्मन के लड़ाकू विमान, ड्रोन, क्रूज़ मिसाइल और यहां तक कि बैलिस्टिक मिसाइल को भी इंटरसेप्ट कर सकता है. भारत, तुर्की और चीन जैसे देश पहले ही इस प्रणाली को खरीद चुके हैं.

एक S-400 मिसाइल की कीमत कितनी होती है?
इस सिस्टम में कई तरह की मिसाइलें इस्तेमाल होती हैं और हर मिसाइल की लागत अलग होती है. जानकारी के अनुसार, एक S-400 मिसाइल की कीमत $3 लाख (लगभग 2.5 करोड़ रुपये) से लेकर $1 मिलियन (8.3 करोड़ रुपये) तक हो सकती है. कुछ लंबी दूरी की मिसाइलों जैसे 40N6E की कीमत $1-2 मिलियन तक जाती है.

S-400 में कौन-कौन सी मिसाइलें होती हैं?
S-400 सिस्टम में चार प्रमुख मिसाइलें होती हैं:

48N6E3: 250 किमी रेंज की हाई-स्पीड मिसाइल

40N6E: 400 किमी रेंज की सबसे लंबी दूरी की मिसाइल

9M96E और 9M96E2: छोटी दूरी की मिसाइलें, कम कीमत और तेज प्रतिक्रिया क्षमता

इनमें से 40N6E सबसे महंगी और शक्तिशाली मानी जाती है.

महंगी क्यों होती हैं ये मिसाइलें?
S-400 मिसाइलें केवल स्टील और बारूद का टुकड़ा नहीं हैं. ये हाई-टेक सेंसर, सटीक नेविगेशन, इलेक्ट्रॉनिक गाइडेंस और एडवांस्ड इंजन से लैस होती हैं. यह सिस्टम एक साथ कई टारगेट को ट्रैक कर सकता है और उसी हिसाब से मिसाइल दागता है. इन्हें बनाने में उच्च तकनीक और रिसर्च की लागत भी जुड़ी होती है. यही कारण है कि एक मिसाइल की कीमत कई करोड़ रुपये तक पहुंच जाती है.

महंगी मिसाइल से सस्ता ड्रोन कैसे रोकेगा?
हाल ही में X (पूर्व ट्विटर) पर कई विशेषज्ञों ने बताया कि S-400 मिसाइल से अगर कोई सस्ता कामिकेज़ ड्रोन (जैसे कि $20,000 वाला) गिराया जाए, तो वो आर्थिक रूप से घाटे का सौदा बनता है. यानी एक 20 लाख रुपये का ड्रोन गिराने में 8 करोड़ की मिसाइल खर्च हो रही है. इस वजह से कई देश अब लो-कॉस्ट एंटी-ड्रोन सिस्टम पर ज्यादा जोर दे रहे हैं.

तुर्की और भारत जैसे सौदे क्या बताते हैं?
तुर्की ने रूस से $2.5 बिलियन में 4 S-400 बैटरियां खरीदी थीं, जिसमें लगभग 144 मिसाइलें शामिल थीं. इसका औसत देखें तो एक मिसाइल की कीमत लगभग $17.36 मिलियन आती है, लेकिन इसमें लॉन्चर, रडार और अन्य उपकरण भी शामिल होते हैं. विशेषज्ञ मानते हैं कि असल में प्रति मिसाइल लागत $0.5 मिलियन से $1 मिलियन के बीच है.

अमेरिका की तुलना में सस्ता है S-400
अमेरिका के THAAD और पैट्रियट सिस्टम की तुलना में S-400 को सस्ता माना जाता है. CNBC की एक रिपोर्ट के अनुसार, S-400 की एक बैटरी की कीमत लगभग $500 मिलियन हो सकती है, जबकि अमेरिकी THAAD बैटरी की कीमत $3 बिलियन तक जाती है.

Related Articles

Back to top button