जानिए कितना है महाकुंभ 2025 मे टेंट सिटी के आलीशान कमरों का किराया

दस्तक डेस्क: महाकुंभ 2025 की शुरुआत 13 जनवरी से उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी प्रयागराज से होने जा रही। इस महाकुंभ मे देश-विदेश से लगभग 45 करोड़ साधु संतों और श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया जा रहा है । इस दौरान आम लोगों मे सिर्फ एक ही बात को लेकर चर्चाओं का बाज़ार गरम है वो यह कि प्रयागराज के महाकुंभ मे पाहुचने वाले श्रद्धालुओं के लिए आई॰आर॰सी॰ टी॰सी॰ द्वारा बनाई गई टेंट सिटी (महाकुंभ ग्राम) के कमरों का किराया कितना है ?
बता दें कि टेंट सिटी का निर्माण श्रद्धालुओं के ठहरने एवं उनकी हर छोटी-बड़ी सुविधाओं को ध्यान मे रखते हुए मेला क्षेत्र के सैक्टर 25 के अरैल रोड, नैनी, प्रयागराज मे किया गया है। इस टेंट सिटी में दो तरह के कमरों की व्यवस्था की गई है जिसमे सुपर डीलक्स और विला की सुविधा दी जाएंगी। इसमे सुपर डीलक्स मे दो लोगों के ठहरने का किराया 16 हज़ार 200 और विला का आनंद लेने के लिए 20 हज़ार रुपये प्रतिदिन तथा 18% जीएसटी अलग से खर्च करनी पड़ेगी। जिसमे आपको ब्रेकफ़ास्ट, लंच और डिनर दिया जाएगा ।

इसके साथ ही अगर आप टेंट सिटी के सुपर डीलक्स रूम मे एक अतिरिक्त बेड की मांग करते हैं तो आपको 5 हज़ार और विला के लिए 7 हज़ार रुपये जेब से ढीले करने पड़ेंगे। आपकी सुविधा के लिए बता दें कि इस टेंट सिटी के कमरों की बुकिंग आप आई॰आर॰सी॰ टी॰सी॰ की आधिकारिक वेबसीट पर जाकर ,टोल फ्री नंबर 1800110139 पर कॉल करके या mahakumbh@irctc.com पर मेल के माध्यम से भी कर सकते हैं।