जीवनशैलीस्वास्थ्य

जानिए ऑफिस में काम का प्रेशर दिल के लिए हैं सबसे ज्यादा खतरनाक, रिसर्च में हुआ खुलासा…

अपनी भागदौड़ भरी व्यस्त दिनचर्या से कुछ वक्त छुट्टियों के लिए भी निकालें क्योंकि इन छुट्टियों की मदद से आप न केवल खुद को स्ट्रेस से मुक्ति दिला सकते हैं बल्कि इससे दिल की बीमारियों के होने का खतरा भी काफी हद तक कम हो जाता है.

बतादें की मनोविज्ञान और स्वास्थ्य पत्रिका में प्रकाशित एक अध्ययन में पाया गया कि छुट्टियां मेटाबॉलिक संबंधी लक्षणों को कम करने में मददगार हैं जिससे दिल की बीमारियों का खतरा भी कम हो जाता है. अमेरिका में स्थित सिरैक्यूज विश्वविद्यालय के सहायक प्राध्यापक ब्रायस ह्य्रूस्का ने कहा, “हमने पाया कि जिन व्यक्तियों में पिछले 12 महीनों में अक्सर ही छुट्टियां ली हैं उनमें मेटाबॉलिक सिंड्रोम और मेटाबॉलिक लक्षणों का जोखिम कम है.”

दरअसल उन्होंने आगे कहा, “मेटाबॉलिक सिंड्रोम दिल की बीमारियों के लिए जोखिम कारकों का एक संग्रह हैं. यदि आपमें यह ज्यादा है तो आपको दिल की बीमारियों के होने खतरा कहीं अधिक हैं. यह महत्वपूर्ण है क्योंकि हम वास्तव में यह देख रहे हैं कि जो इंसान अक्सर ही छुट्टियों पर जाता है उसमें ह्दय रोग का खतरा कम पाया गया क्योंकि मेटाबॉलिक संबंधी लक्षण परिवर्तनीय हैं यानि कि वे बदल सकते हैं या फिर उन्हें मिटाया जा सकता है.

Related Articles

Back to top button