जानिए हल्दी और मलाई साथ लगाने का फायदा
दुनियाभर में लोग अपनी स्किन को हेल्दी लुकिंग बनाए रखने के लिए तमाम तरीके के प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। कुछ सस्ते होते हैं, तो कुछ बेहद महंगे। हालांकि, हमारे देश में आज भी सबकी पहली प्राथमिकता देसी नुस्खों की ही होती है। दादी और नानी के नुस्खे हमारे बचपन का हिस्सा बने रहते हैं, जिन्हें बड़े होने तक ज्यादातर लोग फॉलो करते हैं। उदाहरण के लिए छोटी उम्र में दूध-नींबू के मिश्रण से बच्चे की मालिश की जाती है और बड़े होने पर भी कई लोग इसे इस्तेमाल करना जारी रखते हैं। माना जाता है कि ये मिक्स निखार को बरकरार रखने में मदद करता है।
इसी तरह का एक नुस्खा मलाई से भी जुड़ा हुआ है, जिसे मैंने अपने चेहरे पर एक महीने के लिए आजमाया और मुझे जो फर्क दिखा, वो मैं आप लोगों के साथ भी साझा करने वाली हूं। हालांकि, ये बात ध्यान रखें कि हर किसी को हर चीज सूट नहीं होती है, तो इसे आजमाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। अगर आप एक्टिव एसिड्स का यूज करती हैं या फिर स्किन से जुड़ी किसी प्रॉब्लम का सामना कर रही हैं, तो इसे लगाने से बचें और डर्मेटलॉजिस्ट से संपर्क करें।
ऐसे तैयार करें पेस्ट
एक कटोरी में फ्रेश मलाई निकालें। चेहरे पर लगाने के लिहाज से एक चम्मच काफी होगी। ध्यान रखें ये पुरानी रखी मलाई का इस्तेमाल न करें।
इसमें दो चुटकी हल्दी मिलाएं। चेहरे पर लगाने वाली Turmeric को मसाले के डिब्बे से अलग रखें, ताकि उसमें मिर्च आदि न लगे।
इसमें एक चम्मच नींबू का रस डालें और तीनों को अच्छे से मिक्स कर लें।
इस तरह लगाएं
मिक्स को हाथों या फिर ब्रश की मदद से चेहरे पर लगाया जा सकता है। मलाई रूम टेंपरेटचर में पिघलने सी लगती है, इसलिए जैसे ही पेस्ट तैयार करें, वैसे ही उसे अप्लाई कर लें ताकि वो अच्छे से चेहरे पर लग जाए, नहीं तो आपको इसे लगाने में परेशानी होगी। आईब्रो और कलम के हिस्से से इसे दूर रखें। आंखों के भी ज्यादा करीब इसे न लगाएं।
साफ करने का तरीका
इस पेस्ट को चेहरे पर 15 या 20 मिनट तक रखें। चूंकि ये मलाई से बना है, इसलिए ये बेहद ऑइली होगा और धोना आसान नहीं होगा।
इसे आसानी से साफ करने के लिए रुई और गर्म पानी का इस्तेमाल करें। एक मग में चेहरा धोने के लिए नॉर्मल हॉट वॉटर लें। इसमें डूबी रुई से पैक को क्लीन करना शुरू करें।
इसके बाद जेंटल फेसवॉश से चेहरा धो लें। अब आपकी स्किन को सूट करने वाला मॉइस्चराइजर लगाएं। या फिर नाइट सीरम भी लगा सकती हैं।
मैंने इस पेस्ट को सप्ताह में एक महीने में हर सप्ताह दो बार लगाया। आमतौर पर कहा जाता है कि हल्दी और नींबू का रस चेहरे के बालों पर ब्लीच का काम करते हैं और उसे हल्का कर देते हैं। हालांकि, मैंने पाया कि ये सिर्फ एक-दो दिन तक रहता है, जो शायद हल्दी के रंग के कारण होता है। इसके बाद वो वापस पुराने जैसे ही दिखने लगते हैं।
इस पेस्ट को लगाने पर मुझे ऐक्ने मार्क्स हल्के पड़ते नजर आए। ये एकदम से चमत्कारी असर करता नहीं दिखा, लेकिन मैंने दागों को धीरे-धीरे छोटा होता हुआ देखा।
इसने चेहरे के काले धब्बों को भी थोड़ा हल्का किया। वहीं, मेरी स्किन मुझे पहले के मुकाबले ज्यादा सॉफ्ट महसूस हुई।
दिन की जगह रात को पेस्ट लगाने पर मैंने बेहतर रिजल्ट महसूस किए। ये इसलिए भी हो सकता है क्योंकि रात से लेकर सुबह तक इसे स्किन पर असर दिखाने का पर्याप्त समय मिल जाता है, जो दिन में संभव नहीं हो पाता। क्योंकि दिनभर में हम दो-तीन बार चेहरा क्लीन करने से लेकर क्रीम्स, मेकअप, सनस्क्रीन आदि का इस्तेमाल करते हैं।