यूपी में हुआ मंत्रिमंडल का बंटवारा, जानें CM योगी ने किसे सौंपा कौन सा विभाग
लखनऊ: यूपी (UP) में भारी बहुमत के साथ जीत हासिल करके सीएम बने योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने मंत्रियों में विभागों का बंटवारा कर दिया है. इसकी घोषणा सोमवार शाम को की गई. राजभवन की ओर से जारी की गई घोषणा के मुताबिक सीएम योगी आदित्यानथ ने नियुक्ति, कार्मिक, गृह, खाद्य एवं रसद, नागरिक आपूर्ति, सामान्य प्रशासन, आवास एवम शहरी नियोजन, न्याय विभाग, लोक सेवा प्रबंध और संस्थागत वित्त समेत 34 विभाग अपने पास रखे हैं.
वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) को ग्राम्य विकास और मनोरंजन कर विभाग दिया गया है. दूसरे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) को चिकित्सा शिक्षा और परिवार कल्याण का महकमा दिया गया है. सुरेश खन्ना को वित्त विभाग, सूर्य प्रताप शाही को कृषि विभाग, स्वतंत्र देव सिंह को जल शक्ति, बेबी रानी मौर्य को महिला कल्याण, लक्ष्मी नारायण चौधरी को गन्ना विकास, जयवीर सिंह को पर्यटन विभाग और धर्मपाल सिंह सैनी को पशुधन व अल्पसंख्यक कल्याण विभाग दिए गए हैं.
नंद गोपाल नंदी को औद्योगिक विकास, भूपेंद्र चौधरी को पंचायती राज, अनिल राजभर को श्रम, जितिन प्रसाद को लोक निर्माण, राजेश सचान को लघु उद्योग और ए के शर्मा को नगर विकास व ऊर्जा महकमे दिए गए हैं. योगेंद्र उपाध्याय को हायर एजुकेशन, आशीष पटेल को टेक्नीकल एजुकेशन और संजय निषाद को मत्स्य विभाग का जिम्मा सौंपा गया है.