यूपी में गरज चमक के साथ बारिश के आसार, जानें मौसम विभाग की भविष्यवाणी
लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में धूप और उमस ने बुधवार सुबह से शाम तक शहर के लोगों को बेहाल रखा। बीच में कुछ देर के लिए बादल आए फिर धूप निकल आई। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन फिर बारिश के आसार हैं। इस दौरान हल्की फुहार या दो से तीन बार सामान्य बारिश हो सकती है।
13 सितंबर को पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों पर और पूर्वी यूपी में अधिकतर जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश के आसार हैं। 14 सितंबर को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश हो सकती है। 15, 16 और 17 सितंबर को पश्चिमी यूपी में एक-दो जगहों पर ही बारिश, जबकि पूर्वी-यूपी में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश का अलर्ट है।
तेज धूप के बीच हवा में नमी ज्यादा होने से उमस ने लोगों को परेशान रखा। दिन में अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह सामान्य से 1.5 डिग्री अधिक रहा। न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 2.3 डिग्री अधिक, 27 दर्ज किया गया। अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के अनुसार फिलहाल मानसूनी टर्फ लाइन प्रदेश के दक्षिण से गुजर रही है। साथ ही बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके असर से अगले दो से तीन दिन तक बारिश का पूर्वानुमान है।