व्यापार

पेट्रोल-डीजल के भाव में फिर बढ़ोतरी, जानिए आपके शहर में आज तेल का ताजा रेट

Petrol Diesel Price । देश में पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। गुरुवार को भी तेल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। दिल्ली में इंडियन ऑयल (IOC) पंप पर गुरुवार को पेट्रोल 104.79 रुपए प्रति लीटर और डीजल 93.52 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। मुंबई में पेट्रोल 110.75 रुपए पर बिक रहा है, जबकि डीजल का भाव 101.40 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई है। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 105.43 रुपए और डीजल 96.63 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है। वहीं दक्षिण भारतीय शहर में चेन्नई में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने के बाद यह क्रमश: 102.10 रुपए और 97.93 रुपए प्रति लीटर है।

देश के अन्य शहरों में पेट्रोल डीजल का ताजा भाव

  • नोएडा में पेट्रोल 102.04 रुपए और डीजल 94.15 रुपए
  • पटना में पेट्रोल 108.04 रुपए और डीजल 100.07 रुपए प्रति लीटर
  • लखनऊ में पेट्रोल 101.86 रुपए और डीजल 93.96 रुपए प्रति लीटर
  • रांची में पेट्रोल 99.27 रुपए और डीजल 98.71 रुपए प्रति लीटर
  • चंडीगढ़ में पेट्रोल 100.86 रुपए और डीजल 93.24 रुपए प्रति लीटर
  • भोपाल में पेट्रोल 113.37 रुपए, डीजल 102.66 रुपए प्रति लीटर

ऐसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल डीजल का भाव

पेट्रोल-डीजल के दामों में हर सुबह बदलाव होता है। यदि आप शहर में पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमत जानना चाहते हैं तो अपना शहर कोड टाइप करके 9224992249 नंबर पर एसएमएस भेजकर यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। गौरतलब है कि पेट्रोल और डीजल पर टैक्स की दर हर राज्य में अलग-अलग होती है। भारत अपनी जरूरत का 89 फीसदी कच्चे तेल का आयात करता है, इस कारण भी देश में तेल काफी महंगा है।

फिलहाल अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमत आसमान छू रही है। ग्लोबल मार्केट में कच्चा तेल 83 डॉलर प्रति बैरल के पास पहुंच चुका है, इसलिए सभी पेट्रोलियम उत्पाद महंगे हो रहे हैं। पेट्रोल की कीमतों पर नजर डालें तो इस महीने यह 3.15 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है।

Related Articles

Back to top button