व्यापार

आज बढ़े या घटे पेट्रोल–डीजल का भाव? जानिए यहाँ

देश में होली का खुमार छाया हुआ है तथा रंगों के त्योहार होली के लिए सभी जगह तैयारियां पूरी हो रही हैं. ऐसे में पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर भी उत्सुकता बनी हुई है कि आज देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत किन स्तरों पर हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत आज गिरावट के साथ बनी हुई हैं तथा क्या इसके प्रभाव से देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें सस्ती हुई हैं.

ग्लोबल बाजार में कच्चे तेल की कीमत लाल निशान में नजर आ रही हैं तथा डबल्यूटीआई क्रूड 79.42 डॉलर प्रति बैरल की कीमतों पर है. अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड के दाम 85.53 डॉलर प्रति बैरल के रेट पर बने हुए हैं. दिल्ली से सटे नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़त देखी गई है. इन शहरों में पेट्रोल 0.35 पैसे महंगा होकर 97 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. डीजल की कीमतों में भी आज 32 पैसे की तेजी आई है तथा ये 32 पैसे महंगा होकर 90.14 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. हालांकि गाजियाबाद में आज पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर बनी हुई हैं तथा पेट्रोल 96.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर पर नजर आ रहा है.

ऐसे पता कर सकते हैं आज के ताजा दाम:-
पेट्रोल डीजल का रोज का भाव आप SMS के माध्यम से भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर एवं बीपीसीएल उपभोक्ता RSP व अपने शहर का कोर्ड लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर दाम पता कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button