अन्तर्राष्ट्रीय

सिडनी से दिल्ली आ रहे विमान की कोलकाता में आपात लैंडिंग, जानिए वजह

कोलकाता। एयर इंडिया (Air India) के एक विमान (plane) को बुधवार को कोलकाता (Kolkata) में आपात स्थिति (Emergency Landing) में उतारा गया। विमान सिडनी से दिल्ली आ रहा था। जानकारी के मुताबिक विमान में एक 50 वर्षीय यात्री को सांस लेने में तकलीफ हुई, जिस कारण यह फैसला लिया गया।

शख्स का नाम कुलदीप सिंह रॉय है जिसने अचानक तबीयत खराब होने की सूचना दी। उसका ऑक्सीजन का स्तर कम होने के कारण त्वचा नीली पड़ने लगी थी।उड़ान शाम 4.50 बजे कोलकाता हवाई अड्डे पर उतरी और हवाई अड्डे पर पहले से मौजूद डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच की, इसके बाद उन्हें एम्बुलेंस में हवाई अड्डे के नजदीक अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें भर्ती कराया गया और उनका इलाज चल रहा है।

राष्ट्रीय राजधानी के लिए रवाना होने से पहले विमान शाम 4 बजकर 50 मिनट से लेकर शाम 6 बजकर 50 मिनट तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर खड़ा रहा। विमान में 159 यात्री सवार थे।

Related Articles

Back to top button