उमरान मलिक को वनडे सीरीज शुरू होने के एक दिन पहले टीम में मिली जगह, जानें कारण
नई दिल्ली: उमरान मलिक एक और इंटरनेशनल सीरीज खेलने के लिए तैयार हैं. भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज कल से शुरू हो रही है. उन्हें अंतिम समय में टीम में शामिल किया गया है. मोहम्मद शमी चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं. शमी की जगह उमरान को टीम में शामिल किया गया है. इस युवा तेज गेंदबाज ने पिछले दिनों न्यूजीलैंड सीरीज से वनडे डेब्यू किया था और 3 विकेट भी झटके थे. वे लगातार 150 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं. ऐसे में वे बांग्लादेश दौरे पर भी छाप छोड़ना चाहेंगे.
23 साल के तेज गेंदबाज उमरान मलिक आईपीएल 2022 में 155 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद डालकर सुर्खियों में आए थे और उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन भी किया था. इसके बाद वे आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुने गए थे. हालांकि उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली थी जबकि कई विशेषज्ञ उन्हें शामिल करने के पक्ष में थे. बीसीसीआई ने उमरान को टीम में शामिल किए जाने की घोषणा भी कर दी है.
उमरान मलिक को वनडे के अलावा लिस्ट-ए क्रिकेट का अधिक अनुभव नहीं है. उन्होंने अब तक 3 वनडे खेले हैं और 32 की औसत से 3 विकेट लिए हैं. 66 रन देकर 2 विकेट बेस्ट प्रदर्शन है. वहीं उनके लिस्ट-ए करियर को देखें तो उन्होंने 6 मैच में 5 विकेट झटके हैं. हालांकि टी20 में उनका प्रदर्शन अच्छा है. ओवरऑल टी20 के 33 मैच में वे 23 की औसत से वे 45 विकेट झटके चुके हैं. 25 रन देकर 5 विकेट बेस्ट प्रदर्शन है. 3 बार 4 और एक बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है.