पंजाब

पंजाब में सर्दी की आहट, जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम…

नई दिल्ली: पंजाब में सोमवार रात भारी बारिश हुई। बारिश के चलते मौसम का मिजाज एकदम से बदल गया जिसने सर्दी की आहट का अहसास करा दिया। देर रात 11.30 बजे के बाद हुई लगभग आधे घंटे की बारिश से तापमान में 4 डिग्री तक की गिरावट दर्ज हुई। इस दौरान 25 कि.मी. प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के कारण कई इलाकों में पेड़ इत्यादि गिरने की खबरें प्राप्त हुई हैं।

हालांकि किसी तरह का जानी नुक्सान तो नहीं हुआ परंतु वृक्ष गिरने से वाहनों इत्यादि को नुक्सान पहुंचने की सूचनाएं हैं। मौसम के करवट बदलने से सर्दी के मौसम की शुरूआत हो गई है। माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में तापमान में गिरावट दर्ज होने से दिन व रात की सर्दी शुरू हो जाएगी। इस दौरान दोपहर के समय भले ही गर्मी रहे लेकिन रात के समय मौसम बदला हुआ महसूस होगा। इसके चलते ए.सी. के इस्तेमाल में गिरावट दर्ज होगी जिससे बिजली की खपत में गिरावट आएगी।

Related Articles

Back to top button