मनोरंजन

जानिए आखिर क्या राज़ है रश्मि देसाई के हेयर का सीक्रेट

बीते कुछ सालों से कई ऐसी टीवी एक्ट्रेसेस हैं, जिनकी पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गई है। उनमें से एक रश्मि देसाई भी हैं, जिन्हें फैंस हर लुक में पसंद करते हैं। हालांकि, समय के साथ एक्ट्रेस काफी ग्रूम हो गई हैं। रश्मि अपने फिगर और खूबसूरती के बारे में हमेशा लोगों से शेयर करती आई हैं। अपने एक लाइव चैट में उन्होंने बताया कि उन्हें मेकअप करना तो पसंद है, लेकिन वह अपनी स्किन का खास ख्याल रख नहीं पाती हैं। इसलिए जब भी कोई परेशानी होती है, वह तुरंत अपने डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह लेती हैं।

त्वचा के साथ-साथ बालों के लिए भी वो यही तरीका आजमाती हैं। एक्ट्रेस ने एक शो पर बताया था कि कलर करने और बालों पर केमिकल युक्त प्रोडक्ट इस्तेमाल करने से उनके बाल काफी खराब हो गए थे। एक्ट्रेस के अनुसार, उन्होंने बालों को कलर करना काफी पहले से शुरू कर दिया था, लेकिन बाद में उसका प्रभाव काफी गहरा पड़ा।

एक्ट्रेस के अनुसार, उन्हें अपने बालों को ठीक करने में काफी वक्त लगा, लेकिन समय के साथ इसमें काफी बदलाव आया। तो चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने अपने बालों को कैसे रेशमी और चमकदार बनाया।

​सोच-समझकर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें

रश्मि देसाई ने बताया कि हम अक्सर प्रोडक्ट की पैकेजिंग को देखकर आकर्षित होते हैं, जबकि इसका प्रभाव काफी नकारात्मक देखने को मिलता है। जब उनके बाल खराब होने शुरू हुए, तब से उन्होंने इस पर काफी ध्यान देना शुरू किया है। एक्ट्रेस के अनुसार, अपने बालों के लिए हर्बल प्रोडक्ट ज्यादा इफेक्टिव होता है। इसलिए हमेशा नेचुरल चीजों को अप्लाई करना बेस्ट होता है।

​पुराने घरेलू नुस्खों को भी किया ट्राई

रश्मि देसाई ने एक पुराने टॉक शो में बताया था कि जब उनके बाल कलर करने से काफी खराब हो गए तो उन्होंने अपनी मां और दादी के नुस्खों को ट्राई किया। हालांकि, इसके साथ उन्होंने अन्य इंग्रेडिएंट्स भी जोड़े, जिन्होंने उनके बालों पर जादू की तरह काम करना शुरू किया। समय पर ऑयलिंग औरहेयर मास्क से उनके बालों में थोड़ा बदलाव देखने को मिला। एक्ट्रेस उसे आगे भी करने की कोशिश करती रहती हैं।

​एक्सपर्ट की बताई टिप्स को करती हैं फॉलो

रश्मि देसाई ने एक लाइव के दौरान बताया कि त्वचा की देखभाल के साथ-साथ बालों के लिए भी एक्सपर्ट की सलाह लेती रहती हैं। दरअसल, उन्हें ज्यादा वक्त नहीं मिलता, ऐसे में उनके द्वारा बताई गई टिप्स कारगर साबित होती हैं। एक्ट्रेस की एक्सपर्ट के अनुसार, हेयर पैक लगाने का वक्त नहीं है तो आप एक तरीका ट्राई कर सकते हैं। इसके लिए कंडीशनर बालों में अप्लाई करें और हॉट टॉवेल से उसे लपेट दें। हॉट टॉवेल के लिए आप तौलिए को गर्म पानी में डालकर निचोड़ लें और फिर उससे लपेटें। इससे कंडीशनर बालों में अच्छी तरह सेट हो जाता है। 5 से 10 मिनट तक ऐसे ही रहने दें और फिर बालों को नॉर्मल पानी से वॉश कर लें।

​बालों के लिए डाइट है बेहद जरूरी

एक्ट्रेस अपने एक्सपर्ट के द्वारा बताई गई चीजों को ज्यादा फॉलो करती हैं। जिसमें उन्होंने हेल्दी डाइट का भी जिक्र किया है। अगर आप बालों की देखभाल में समय नहीं दे पा रहे हैं तो हमेशा हेल्दी डाइट फॉलो करें। फल और पर्याप्त मात्रा में पानी, यह सब कुछ आपके बालों को नेचुरली हेल्दी बनाने का काम करता है। इससे काफी हद तक हेयर फॉल की समस्या को दूर किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button