राज्यस्पोर्ट्स

जाने किन दो बातों को मास्टर ब्लास्टर सचिन को है मलाल

स्पोर्ट्स डेस्क : क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर ने 24 वर्षों तक इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना कमाल दिखाया है. उन्होंने इस दौरान कई रिकॉर्ड बनाये. हालांकि उन्हें इस बात का सबसे ज्यादा मलाल है कि वो कभी भी सुनील गावस्कर के साथ नहीं खेल सके.

वैसे सचिन दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिनके नाम 100 इंटरनेशनल शतक है. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 34,000 से ज्यादा रन बनाये हैं. टेस्ट में उनके नाम 15,921 और वनडे में उनके नाम 18,463 रन है. उन्होंने भारत की ओर से 664 इंटरनेशनल मैच खेले है.

विश्वकप 2011 में भारत ने एमएस धोनी की कप्तानी में ख़िताब अपने नाम किया था. सचिन तेंदुलकर ने हाल में बोला था कि विश्व कप 2011 में भारत की जीत का दिन उनके क्रिकेट जीवन का सर्वश्रेष्ठ दिन है. उन्होंने बोला कि इस दिन उनका सबसे बड़ा सपना सच हुआ था.

भारत ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका को फाइनल में मात देकर दूसरी बार वनडे विश्व कप में जीत दर्ज की थी. वही तेंदुलकर ने बोला कि उन्हें अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में दो बातों का मलाल है.

पहला कि मैं कभी भी सुनील गावस्कर के साथ नहीं खेल सका आयर जब मैं बड़ा हो रहा था गावस्कर मेरे बैटिंग हीरो थे. एक टीम के तौर पर उनके साथ नहीं खेलने का हमेशा मलाल रहेगा. वो मेरे इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू से कुछ वर्ष पहले रिटायर्ड हुए.

मै अपने बचपन के हीरो सर विवियन रिचर्ड्स के खिलाफ भी नहीं खेल सका. वैसे में उनके खिलाफ काउंटी क्रिकेट में खेल पाया. लेकिन मुझे अब भी उनके खिलाफ एक इंटरनेशनल मैच नहीं खेल पाने का मलाल है.

उन्होंने कहा कि रिचर्ड्स वर्ष 1991 में रिटायर्ड हुए और हमारे करियर में कुछ वर्ष ओवरलैपिंग के हैं, लेकिन हमें एक-दूसरे के खिलाफ खेलने का अवसर नहीं मिला.

1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button