टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

‘विश्व साक्षरता दिवस’ जानिए भारत के राज्य में क्या है साक्षरता की स्थिति ?

International Literacy Day यानी 8 सितंबर को पूरा आज पूरा विश्व साक्षरता दिवस के रूप में मना रहा है। सोशल मीडिया पर कई नेता संगठन शिक्षा को लेकर आने को पोस्ट कर रहे। लेकिन आज भी भारत की साक्षरता दर काफी पीछे है। हालांकि भारत सरकार शिक्षा के क्षेत्र में विकास के प्रयास कर रही है। जैसा कि आज साक्षरता दिवस है। तो आज हम भारत की साक्षरता दर और भारत के विभिन्न राज्यों में साक्षरता दर के बारे में चर्चा करेंगे। कि कौन सा राज्य शिक्षा व साक्षरता के आधार पर श्रेष्ठ है।

भारत में सबसे अधिक साक्षरता वाला राज्य केरल है। जहाँ की साक्षरता दर 94% है। लेकिन यह राज्य पुरुष साक्षरता दर में दूसरे स्थान पर है । तो आइए जानते हैं कि भारत का वह कौन सा राज्य है जहां सबसे कम पढ़े लिखे लोग मौजूद हैं।

कौन से राज्य में है सबसे अधिक साक्षर लोग
2011 की जनगणना के मुताबिक भारत में साक्षरता दर से 74.04 प्रतिशत है। जो आजादी के समय यानी 1947 में मात्र 18% थी। वहीं भारत के विभिन्न राज्यों की बात करें तो केरल साक्षरता दर 94% है जो अन्य राज्यों की तुलना में सबसे अधिक है। इनके बाद लक्ष्यदीप में 92.3%, मिजोरम में 91.6%, त्रिपुरा में 87.8% और गोवा में 87.4 प्रतिशत साक्षरता दर है।

कौन से राज्य में सबसे कम है साक्षर लोग
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में सबसे कम साक्षर वाला प्रदेश पहले आंध्र प्रदेश हुआ करता था जहां की साक्षरता दर 66.4 फीसदी थी। लेकिन अब भारत में सबसे कम साक्षर लोग बिहार में यहां की साक्षरता दर 63.8 फीसदी है। इसके बाद अरुणाचल प्रदेश में 67%, राजस्थान में 67.1%, झारखंड में 67.6% और अब आंध्र प्रदेश में 67.7% साक्षरता दर है।

साक्षरता के मामले में क्या है पुरुष और महिला का अनुपात
मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक भारत में पुरुष साक्षरता दर 82 फीसदी है। जबकि महिलाओं की साक्षरता दर मात्र 65 फीसदी है। वही बिहार पुरुष साक्षरता दर के मामले में पहले स्थान पर है। जहाँ की 73.4 फीसदी पुरुष साक्षर है। वही महिला साक्षरता दर में सबसे नीचे राजस्थान में जहां से 52.7 फ़ीसदी महिलाएं साक्षर है।

Related Articles

Back to top button