उत्तर प्रदेशराज्यवाराणसी

तनाव प्रबंधन की तकनीकों तथा जीवन में संतुलन पर विस्तार से दिया ज्ञान

RSMT में विद्यारम्भ समारोह अभिनंदनम्–2025 कार्यक्रम

वाराणसी : राजर्षि स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (RSMT) में चल रहे एमबीए/एमसीए विद्यारंभ कार्यक्रम :अभिनन्दनम् -2025” के अंतर्गत शनिवार को विभिन्न सत्रों का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ‘तनाव प्रबंधन की तकनीकें’ विषयक सत्र से हुई, जिसे डॉ.तनु सिंह, वरिष्ठ न्यूरोसाइकाइट्री विशेषज्ञ ने संबोधित किया। उन्होंने छात्रों को तनाव प्रबंधन की व्यावहारिक तकनीकों, सकारात्मक सोच, समय प्रबंधन तथा जीवन में संतुलन बनाए रखने की रणनीतियों पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया। इस सत्र का संचालन रामेश्वरी सोनकर एवं धन्यवाद ज्ञापन पी.एन. सिंह ने किया।

डेटा भविष्य का ईंधन, इसे सही ढंग से उपयोग करना ही सफलता की कुंजी
इसी क्रम में एन.डी.एम.आई.टी. के वरिष्ठ विशेषज्ञों ने भी छात्रों का मार्गदर्शन किया। सिद्धार्थ मंखंड, वरिष्ठ बिक्री प्रबंधक ने अपने दो पंक्तियों के संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि बिक्री केवल एक कला नहीं, बल्कि ग्राहक की जरूरत को समझकर उसे समाधान देना है। ज्योति जायसवाल, डेटा साइंस विशेषज्ञ ने कहा कि डेटा भविष्य का ईंधन है और इसे सही ढंग से उपयोग करना ही सफलता की कुंजी बनेगा। उर्जा सेठ, डिजिटल मार्केटिंग ट्रेनर ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि डिजिटल प्लेटफॉर्म आज करियर की सबसे सशक्त राह है, जिसे अपनाकर नई ऊँचाइयाँ पाई जा सकती हैं। इस सत्र का संचालन प्रोफेसर संजय सिंह ने किया।

संगीत, नृत्य के माध्यम से भारतीय संस्कृति की विविधता एवं उत्साह का प्रदर्शन
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इसमें संगीत, नृत्य, नाटक और कविताओं के माध्यम से भारतीय संस्कृति की विविधता एवं उत्साह का प्रदर्शन किया गया। छात्रों की प्रतिभा ने उपस्थित अतिथियों एवं संकाय सदस्यों का मन मोह लिया। इस सत्र का संचालन डॉ. प्रीति नायर एवं आनंद मोहन पांडेय ने किया। स्वागत भाषण निदेशक इंचार्ज प्रोफेसर अमन गुप्ता ने किया।

Related Articles

Back to top button