मनोरंजन

विवादस्पद गायक के तौर पर जाने जाते थे Sidhu MooseWala, उनके इस बयान पर भड़क गए थे पंजाबी

डेस्क। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की पंजाब में मानसा जिले के जवाहरके गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। सिद्धू मूसेवाला ने कई सारे पंजाबी हिट गाने दिए हैं, लेकिन उन्हें सबसे विवादस्पद पंजाबी गायक के तौर पर जाना जाता था। उन पर पंजाब में गन कल्चर को बढ़ावा देने का भी आरोप है। वह अक्सर ही अपने गानों के चलते विवादों में घिरे रहते थे। उनके एक गाने ने तो पंजाबियों को भड़का दिया था और इसके चलते खूब विवाद हुआ था।

सिद्धू मूसेवाला ने मानसा से कांग्रेस की टिकट पर विधानसभा चुनाव हारने के बाद गाना स्केपगोट रिलीज किया था। उन्होंने इस गाने के जरिए वोटरों पर अपनी भड़ास निकालकर पूछा था कि गद्दार कौन है। उनके इस गाने ने सभी पंजाबियों को भड़का दिया था। उन्होंने कहा था कि मैंने पिछड़े हुए इलाके को ब्रांड बनाया और इन्होंने मुझे ही हरा दिया।

आप ने की थी कांग्रेस से माफी की मांग
सिद्धू मूसेवाला के इस गाने का आम आदमी पार्टी के नेताओं ने खूब विरोध किया था। आप प्रवक्ता नील गर्ग ने पंजाबियों को गद्दार कहने पर कांग्रेस पार्टी से माफी मांगने के लिए कहा था। वहीं, आप के एक नेता ने कहा था कि मूसेवाला अहंकार में अपना दिमाग खो बैठे हैं। पंजाब ने अपने दिल से वोट किया है, ऐसे में उन्हें गद्दार कहना शर्मनाक है।

Related Articles

Back to top button