स्पोर्ट्स

कोहली ने ऑरेंज कैप जीतकर रचा इतिहास, इस खिलाड़ी के सिर सजी पर्पल कैप

चेन्नई : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन का फाइनल मुकाबला 26 मई (रविवार) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया. फाइनल मैच में कोलकता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट से हरा दिया. जहां कोलकाता नाइट राइडर्स तीसरी बार आईपीएल चैम्पियन बनी है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद का दूसरी बार आईपीएल खिताब जीतने का सपना टूट गया.

इस आईपीएल सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और पंजाब किंग्स (PBKS) के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल छाए रहे. विराट कोहली ने पूरे सीजन में बल्ले से शानदार खेल दिखाया और सर्वाधिक रन बनाकर ऑरेंज कैप जीता. जबकि हर्षल पटेल ने सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप पर कब्जा जमाया.

35 साल के विराट कोहली ने आईपीएल 2024 में कुल 15 मैचों में 61.75 की औसत और 154.69 की स्ट्राइक रेट से 741 रन बनाए. इस दौरान किंग कोहली के बल्ले से 1 शतक और पांच अर्धशतक निकले. विराट ने दूसरी बार ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया है. कोहली ऐसे पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने आईपीएल में दो बार ऑरेंज कैप जीता है. इससे पहले कोहली ने 2016 के सीजन में 973 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम किया था.

Related Articles

Back to top button