State News- राज्यस्पोर्ट्स

कोहली की कमाई में 32 करोड़ का इजाफा, जानें अन्य प्लेयर्स के बारे में

स्पोर्ट्स डेस्क : फोर्ब्स की सर्वाधिक कमाई करने वाले शीर्ष सौ प्लेयर में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली एकमात्र क्रिकेटर हैं. कोहली पिछले साल 197 करोड़ रुपये (26 मिलियन डॉलर) के साथ 66वें पायदान पर रहे थे और सात स्थान की छलांग से अब 59वें नंबर पर है. वही उनकी कमाई करीब 32 करोड़ रुपये बढ़ी है.

कोहली 2019 में 189 करोड़ की कमाई के साथ 100वें पायदान पर थे. आईपीएल फ्रैंचाइज़ी आरसीबी के भी कप्तान विराट कोहली ने 12 महीनों में करीब 229 करोड़ रुपये (31.5 मिलियन डॉलर) कमाये है.

इनमें से करीब 25 करोड़ रुपये (3.5 मिलियन डॉलर) सैलरी से और करीब 204 करोड़ रुपये (28 मिलियन डॉलर) विज्ञापनों से मिले. मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स (एमएमए) के दिग्गज कॉनर मैकग्रेगर करीब 1517 करोड़ रुपये (208 मिलियन) की कमाई के साथ दुनिया के सर्वाधिक कमाई करने वाले प्लेयर है.

दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी 919 करोड़ (126 मिलियन) दूसरे व क्रिस्टियनो रोनाल्डो 875 करोड़ (120 मिलियन) तीसरे पायदान पर हैं. शीर्ष सौ में केवल दो महिला प्लेयर टेनिस से नाओमी ओसाका और सेरेना विलियम्स हैं.

ओसाका 402 करोड़ रुपये (55.2 मिलियन) के साथ सर्वाधिक कमाई करने वाली महिला प्लेयर और पुरुष और महिलाओं में 15वें नंबर हैं. सेरेना 259 करोड़ रुपये (35.5 मिलियन) के साथ 44वें नंबर पर हैं.

नोवाक जोकोविच 243 करोड़ रुपये (33.4 मिलियन) 52वें व राफेल नडाल 193 करोड़ रुपये (26.5 मिलियन) 92वें नंबर पर हैं. पिछली बार टॉप पर रहे रोजर फेडरर 612 करोड़ रुपये (84 मिलियन) अब सातवें स्थान पर हैं.

Related Articles

Back to top button