स्पोर्ट्स

2015 के बाद कोहली पहली बार आईसीसी रैंकिंग में टॉप 3 से बाहर !

नई दिल्ली : आईसीसी की तीनों फॉर्मेट की रैंकिंग में कभी राज करने वाले विराट कोहली अब अपनी खराब फॉर्म के चलते नीचे खिसकते जा रहे हैं। बुधवार को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसील द्वारा जारी वनडे रैंकिंग में कोहली को एक पायदान का नुकसान हुआ है और वह तीसरे से चौथे पायदान पर खिसक गए हैं। 2015 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब एकदिवसीय रैंकिंग में किंग कोहली टॉप 3 से बाहर हुए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कोहली की रैंकिंग में यह गिरवाट हुई है। कोहली पहला वनडे ग्रोइन इंजरी के चलते नहीं खेले थे, वहीं दूसरे और तीसरे वनडे में वह क्रमश: 16 और 17 ही रन जोड़ पाए थे। वनडे के अलावा टेस्ट रैंकिंग में भी कोहली को काफी नुकसान हुआ है।

इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के बाद आईसीसी द्वारा जारी टेस्ट रैंकिंग में कोहली 2016 के बाद पहली बार टॉप 10 से बाहर हुए हैं। एजबेस्टन टेस्ट में कोहली के बल्ले से दोनों पारियों में मिलाकर 31 ही रन निकले थे और भारत यह मैच 7 विकेट से हारा था। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में कोहली 12वें पायदान पर हैं।

वहीं बात उनकी टी20 रैंकिंग की करें तो वह 24वें पायदान पर है। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भी कोहली का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। कोहली ने दो मैचों में क्रमश: 1 और 11 ही रन बनाए थे।

विराट कोहली के कहने पर बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए उन्हें आराम दिया है। रिपोर्ट के अनुसार कोहली ने बीसीसीआई से यह आखिरी बार वर्ल्ड कप से पहले आराम की मांग की थी। विंडीज दौरे पर टीम इंडिया को तीन वनडे और 5 मैच की टी20 सीरीज खेलनी है। इसके बाद भारत को जिम्बाब्वे दौरे पर तीन मैच की वनडे सीरीज खेलनी है। उम्मीद है इस दौरे का हिस्सा कोहली भी होंगे और वह इस दौरान अपनी खोई हुई फॉर्म भी हासिल करना चाहेंगे।

Related Articles

Back to top button