वनडे रैंकिंग में कोहली अभी भी नंबर वन, टी-20 रैंकिंग में फायदा
स्पोर्ट्स डेस्क : आईसीसी द्वारा जारी वनडे रैंकिंग में लिमिटेड ओवर क्रिकेट में भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा एक स्थान के नुकसान के साथ दूसरे से तीसरे पायदान पर आ गये है. उनकी जगह पाक कप्तान बाबर आजम वनडे अब दूसरे नंबर के बल्लेबाज हैं. फिलहाल टीम इंडिया कप्तान विराट कोहली नंबर वन है.
वही वनडे रैंकिंग में भारत के खिलाफ पहले वनडे में 94 रनों की पारी खेलने वाले इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो चार स्थान के फायदे के साथ सातवें नंबर पर है. हालांकि बेयरस्टो की पारी टीम के काम नहीं आई और भारत ने ये मैच 66 रनों से जीत लिया जबकि भारतीय टीम से डेब्यू करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा ने चार विकेट झटके थे.
वही टी-20 में टीम इंडिया कप्तान विराट कोहली एक स्थान का फायदे के साथ पांचवें से चौथे पायदान पर आ गये हैं. वही केएल राहुल एक पायदान के नुकसान के साथ पांचवें नंबर पर खिसक गये हैं. इस रैंकिंग में इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान 892 अंक के साथ पहले की तरह नंबर वन पर है.
टी-20 रैंकिंग में विराट को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन का फायदा मिला है. कोहली ने सीरीज के पहले टी-20 में शून्य पर आउट होने के बाद शानदार वापसी की और मैन ऑफ द सीरीज अवार्ड जीता. इस दौरान विराट पांच मैचों की टी-20 सीरीज में तीन बार 70 से अधिक का स्कोर बनाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने थे.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos