कोलकाता ने तोड़ा हार का क्रम, पंजाब के खिलाफ दर्ज की जीत
स्पोर्ट्स डेस्क : प्रसिद्ध कृष्णा (3 विकेट) की गेंदबाज़ी के बाद कप्तान इयोन मॉर्गन (नाबाद 47 रन, 40 गेंद, 4 चौके, 2 छक्के), राहुल त्रिपाठी (41 रन, 32 गेंद, 7 चौके) की पारी से कोलकाता नाइटराइडर्स ने पंजाब किंग्स को 5 विकेट से मात देकर इस सीजन की पहली जीत दर्ज कर ली.
कोलकाता के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. पहले बल्लेबाजी के लिये आई पंजाब टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 123 रन बनाए.
जवाब में कोलकाता से राहुल त्रिपाठी के 41 और कप्तान मोर्गन के नाबाद 47 रन की पारी के दम पर कोलकाता ने 5 विकेट पर 16.4 ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.
वैसे कोलकाता की शुरुआत ख़राब रही और नीतिश राणा बिना रन बनाये मोजेस एनरिकेज की गेंद पर शाहरुख खान को कैच थमा बैठे. शुभमन गिल 9 रन बनाकर मोहम्मद शमी की गेंद पर एलबीडबल्यू हो गये.
तीसरे ओवर में केकेआर का तीसरा विकेट गिरा जब सुनील नरेन बिना रन बनाये अर्शदीप की गेंद पर रवि बिश्नोई को कैच दे बैठे. कप्तान मोर्गन के साथ अर्धशतकीय पार्टनरशिप करने वाले राहुल त्रिपाठी 41 रन पर दीपक हुड्डा की गेंद पर शाहरुख को कैच थमा बैठे. आंद्रे रसेल 10 रन बनाकर अर्शदीप के बेहतरीन थ्रो पर रन आउट हो गये.
इससे पहले बल्लेबाज़ी के लिये आई पंजाब से मयंक अग्रवाल और केएल राहुल ने पारी का आगाज किया. केएल राहुल 19 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर सुनील नरेन को कैच थमा बैठे.
इसके बाद अगले ओवर में घातक बल्लेबाज क्रिस गेल बिना रन बनाये शिवम मावी की गेंद पर विकेट के पीछे दिनेश कार्तिक को कैच थमा बैठे. दीपक हुड्डा 1 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर इयोन मॉर्गन को कैच थमा बैठे.
वही मयंक (31) सुनील नरेन की गेंद पर राहुल त्रिपाठी को कैच थमा बैठे. मोजेज हेनरिकेज 2 रन बनाकर सुनील नरेन की गेंद का शिकार हो गये.
इसके बाद निकोलस पूरन (19) वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर आउट हो गये. वही शाहरुख खान बड़ा शॉट मारने की कोशिश में 13 रन बनाकर कृष्णा की गेंद पर इयोन मॉर्गन को कैच थमा बैठे.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos