koo App पर पहुंचे सीएम योगी, भेजा पहला सन्देश
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आजकल ट्विटर से नाराज़ चल रहे हैं तभी तो उन्होंने आज देसी ट्विटर यानि कू एप्प पर आज अपना पहला मेसेज पोस्ट किया है, हालाँकि कू एप्प पर उनका अकाउंट फ़रवरी में खोला गया था मगर वह उसपर एक्टिव नहीं थे.
गौरतलब है कि माइक्रो- ब्लॉगिंग ऐप कू पर देश की तमाम बड़ी राजनीतिक पार्टियों ने अपने अकाउंट बनाना शुरू कर दिया। ऐप पर बीजेपी के अलावा कांग्रेस, शिव सेना, भीम आर्मी, बसपा, सपा आदि पार्टी से जुड़े नेताओं ने भी अपना सोशल मीडिया अकाउंट बनाया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कू एप पर लिखा- ‘गाजीपुर में मां गंगा की लहरों पर तैरते संदूक में रखी नवजात बालिका ‘गंगा’ की जीवन रक्षा करने वाले नाविक ने मानवता का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है। नाविक को आभार स्वरूप सभी पात्र सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। प्रदेश सरकार नवजात बच्ची के लालन-पालन का संपूर्ण प्रबंध करेगी।’