उत्तर प्रदेशब्रेकिंगरामपुर

रामपुर में कोसी नदी उफान पर, प्रशासन अलर्ट


बाढ़ से निपटने के लिए 36 चौकियों का निर्माण
-नदी के तटबंध की सुरक्षा में कर्मचारी तैनात

रामपुर, 23 अगस्त दस्तक टाइम्स (सुरेश दिवाकर)। पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश से रामपुर में नदियां उफान पर हैं। खतरे को भांपते हुए प्रशासन 24 घंटे नदियों की निगरानी में जुटा है और 36 चौकियों का निर्माण कर पूरी मुस्तैदी से संबंधित अधिकारियों को तैनात कर दिया है। वहीं ग्रामीणों की सहायता से जगह-जगह नदी के तटबंध की सुरक्षा में कर्मचारी तैनात कर दिए गए हैं। रोज उत्तराखंड के रामनगर बैराज से छोड़े जा रहे पानी से ग्रामीणों में उफनती नदी का खौफ साफ देखा जा रहा है।

अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी ने बताया कि छोटी-बड़ी मिलकर लगभग एक दर्जन से अधिक नदियां यहां पर हैं। जिसमें बारिश के दौरान पानी इनमें इकट्ठा होता है। उन्होंने कहा कि यहां कोसी नदी मुख्य है, जोकि उत्तराखंड से आती है। फिलहाल इस नदी में रामनगर बैराज से समय-समय पानी छोड़ा जाता है। अभी हाल ही में 21 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया था। फिलहाल, बाढ़ से निपटने के लिए जनपद में सारी तैयारियां कर ली गई हैं। सभी विभागीय अधिकारियों को सतर्क कर दिया गया है। सभी व्यवस्थायें करा ली गई हैं। जब कभी पानी बढ़ता है तो आसपास रहने वाले गांव को सतर्क कर दिया जाता है। जिससे कि लोग नदी के इलाके में न जाएं।

Related Articles

Back to top button