राज्यराष्ट्रीय

तेलंगाना: चुनाव अभियान के दौरान सांसद के पेट में मारा चाकू, कोठा प्रभाकर रेड्डी अस्पताल में भर्ती

तेलंगाना : तेलंगाना में बीआरएस सांसद कोठा प्रभाकर रेड्डी पर चाकू से हमला किया गया है। बता दें कि प्रभाकर रेड्डी को चाकू तब मारा गया जब वो सिद्दीपेट में चुनावी अभियान पर थे। चाकू लगने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल सांसद रेड्डी सुरक्षित हैं। बता दें कि यह घटना दौलताबाद मंडल के सुरमपल्ली गांव में हुई। फिलहाल उन्हें इलाज के लिए गजवेल स्थानांतरित कर दिया गया है। इस घटना के बाद कथित आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस बाबत सिद्दीपेट कमिश्नर एन श्वेता ने कहा कि इस हमले की जांच की जा रही है। कथित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बता दें कि इस घटना के बाद भीड़ ने हमलावर को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को पुलिस को सौंप दिया। जानकारी के मुताबिक आरोपी की पहचान चेप्पयाला विला के रहने वाले राजू के रूप में हुआ है। वह पहले एक स्थानीय समाचर ऐप के लिए बतौर रिपोर्टर काम करता था। वह अब एक यूट्यूब चैनल के लिए काम करता है। बता दें कि इस घटना के बाद राज्य के वित्तमंत्री टी हरीश राव ने अपने सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है और सांसद कोठा प्रभाकर रेड्डी से मिलने के लिए अस्पताल की तरफ निकल पड़े हैं।

बता दें कि जिन पांच राज्यों में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, उसमें तेलंगाना भी शामिल है। इसी के मद्देनजर बीआरएस सांसद चुनाव प्रचार के लिए सिद्दीपेट पहुंचे थे, जहां उनपर चाकू से हमला कर दिया गया। बता दें कि इस वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें सांसद खून को रोकने के लिए अपने पेट को दबाते हुए दिख रहे हैं। वहीं वहां मौजूद कार्यकर्ता भी सांसद की मदद कर उन्हें कार में बिठाते हैं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। बता दें कि तेलंगाना में 30 नवंबर को वोटिंग की जाएगी और 3 दिसंबर को चुनाव का परिणाम घोषित किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button