स्पोर्ट्स

लखनऊ के कृष्णा और यशदीप क्वार्टर फाइनल में, कई दूसरे खिलाड़ी भी जीते

UP राज्य स्तरीय समन्वय सब जूनियर बालक बॉक्सिंग चैंपियनशिप

लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय समन्वय सब जूनियर बालक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में लखनऊ मंडल के कृष्णा और यशदीप ने शानदार प्रदर्शन कर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। उनके अलावा वाराणसी के सनी, आगरा के लव, मुरादाबाद के तरुण, सहारनपुर के धीरज और अलीगढ़ के मोहित ने भी अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया।

यह चैंपियनशिप उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय और यूपी बॉक्सिंग एसोसिएशन के समन्वय से केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बाक्सिंग हाल में आयोजित की जा रही है। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि यूपी बॉक्सिंग एसोसिएशन के चेयरमैन नीरज सिंह व विशिष्ट अतिथि खेल निदेशक डॉ. आरपी सिंह ने किया। उद्घाटन समारोह के दौरान अतिथियों ने बॉक्सिंग हॉल के बाहर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की।

इस मौके पर यूपी बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव प्रमोद कुमार, बॉक्सिंग एसोसिएशन लखनऊ के अध्यक्ष अतुल अग्निहोत्री, सचिव सहदेव सिंह, लखनऊ मंडल के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अनिमेष सक्सेना और ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष राजीव मिश्रा भी उपस्थित थे।

प्री क्वार्टर फाइनल के परिणाम

33-35 किग्रा भार वर्ग :
मुरादाबाद के लोकेंद्र ने अयोध्या के आशीष को हराया।
वाराणसी के सनी ने लखनऊ के उन्नत को हराया।
झांसी के दिव्यांश ने गोरखपुर के विशाल को हराया।
मेरठ के अविरल ने देवीपाटन के शिखर को हराया।

35-37 किग्रा भार वर्ग:
अलीगढ़ के उवैश ने देवीपाटन के सचिन को हराया।
सहारनपुर के पुनीत ने प्रयागराज के अंशुमान को हराया।
आगरा के लव ने गोरखपुर के अभय को हराया।
लखनऊ के कृष्णा ने प्रयागराज के सुमर को हराया।
मुरादाबाद के तरुण ने वाराणसी के आदित्य को हराया।

37-40 किग्रा भार वर्ग:
सहारनपुर के धीरज ने कानपुर के मुकुंद को हराया।
आगरा के आयुष ने देवीपाटन के देवांश को हराया।
अयोध्या के संदीप ने वाराणसी के शिवम को हराया।
लखनऊ के यशदीप ने झांसी के भविष्य को हराया।
प्रयागराज के शिव ने गोरखपुर के गंभीर को हराया।

40-43 किग्रा भार वर्ग:
मेरठ हॉस्टल के आदर्श ने प्रयागराज के रेयांश को हराया।
अलीगढ़ के मोहित ने वाराणसी के साजन को हराया।
झांसी के उत्कर्ष ने बरेली के जय गंगवार को हराया।
मुरादाबाद के राज शिखर ने कानपुर के प्रखर को हराया।

Related Articles

Back to top button