मुंबई एयरपोर्ट पर हिरासत में लिए गए थे क्रुणाल पांड्या, जानें पूरा मामला
स्पोर्ट्स डेस्क : यूएई में हुई इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस की टीम पांचवी बार आईपीएल विजेता बनी.इस जीत में बड़ी भूमिका निभाने वाले क्रुणाल पांड्या के गुरुवार रात भारत वापसी के दौरान उस समय विवाद हो गया जब इस क्रिकेटर के स्वागत की जगह उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पहुंचने पर हिरासत में लिया गया था. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि यूएई से वापसी के समय उनके पास अघोषित सोना और अन्य कीमती सामान मिला था.
इस बारे में राजस्व खुफिया निदेशालय के स्टेटमेंट के अनुसार क्रिकेटर क्रुणाल पांड्या को जब मुंबई एयरपोर्ट पर रोका गया था, क्योंकि उनके पास लक्ज़री घड़ियां बरामद हुई थी. डीआरआई मानकों और गैर-आवर्ती प्रकार के लिए छोटा केस होने के चलते इसका जिम्मा हवाई अड्डे के कस्टम विभाग को दे दिया गया था. वैसे क्रुणाल पांड्या आईपीएल 2020 के खत्म होने के बाद भारत वापस आये हैं. अपनी पत्नी के साथ वे यूएई गये थे.
हालांकि उनके भाई हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना हो गये हैं. हार्दिक को भारत की वनडे और टी20 टीम में शामिल किया गया है. बताते चले कि क्रुणाल पांड्या और हार्दिक पांड्या घड़ी पहनने के शौकीन हैं. इसके चलते उन्होंने यूएई से कीमती घड़ियां खरीदी है. हालांकि, राजस्व खुफिया निदेशालय के जारी बयान से ये केस खत्म होमें का अनुमान है लेकिन अभी भी इस मामले में सच पता नहीं चल सका है.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।