राज्यस्पोर्ट्स

जरूरी आइसोलेशन व निगेटिव रिपोर्ट के बाद ही भारत लौट सकेंगे कृणाल पांड्या

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी-20 मैच ऑलराउंडर कृणाल पांड्या के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद एक दिन के लिए पोस्टपोन हुआ. क्रुणाल सात दिन के आइसोलेशन के साथ सीरीज से बाहर हुए. कृणाल के संपर्क में आए सभी आठ लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गयी है और वो बुधवार को मैच में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे.

श्रीलंका के स्वास्थ्य सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत क्रुणाल 30 जुलाई को टीम इंडिया के बाकी सदस्यों के साथ स्वदेश लौट नहीं सकेंगे. उन्हें जरूरी आइसोलेशन पूरा करके निगेटिव आरटी-पीसीआर का इंतजार करना होगा. तीसरा और अंतिम टी-20 गुरुवार को खेला जाएगा. तीन मैचों की ये सीरीज होगी, क्योंकि कुछ और मामले भी आने पर टीम इंडिया के पास ने निगेटिव आरटी-पीसीआर के साथ इतने प्लेयर हैं कि टीम उतारी जा सकती है.

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक बयान में बोला कि, भारत और श्रीलंका के के बीच दूसरा टी-20 मैच 27 जुलाई को खेला जाना था, जो अब एक दिन के लिए आगे बढ़ाया गया है. अब ये 28 जुलाई को खेला जाएगा. उन्होंने बोला कि, मंगलवार की सुबह मैच से पहले रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया गया, जिसमें क्रुणाल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

मेडिकल टीमों ने आठ मेंबर्स की पहचान की है जो करीबी संपर्क में थे. बताते चले कि इस दौरे पर भारत 20 सदस्यीय टीम और चार स्टैंडबाय नेट बॉलर लेकर आया है. सभी मैच आर प्रेमदासा स्टेडियम पर होंगे. बुधवार और गुरुवार को लगातार दो मैच होंगे.

वही इससे पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव की रवानगी पर भी असर हो सकता है, जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए जाना है.

Related Articles

Back to top button