ऑस्ट्रिया की मोटरबाइक्स और स्पोर्ट्स बाइक निर्माता कंपनी KTM इंडिया ने भारत में अपनी नई बाइक ड्यूक 125 को लांच कर दिया है। कंपनी ने करीब 1 माह पहले ही इस बाइक की प्री-बुकिंग शुरू कर दी थी। नई बाइक को ड्यूक 200 की तरह ही सिंगल चैनल एबीएस यूनिट से लैस किया गया है। बता देें, कंपनी ने हाल ही में Duke 200 ABS पेश की है।

ड्यूक 125 की लॉन्चिंग के साथ ही भारत में यह बाइक 125सीसी सगमेंट में एबीएस फीचर से लैस पहली बाइक बन गई है। बाइक के डिजाइन की बात करें,तो देखने में यह काफी हद तक केटीएम ड्यूक 200 जैसी लगती है। ड्यूक 125 में एल्युमीनियम लैस स्विंगआर्म, ट्रेलिस फ्रेम और बाइक के फ्रंट में 43एमएम के अपसाइड डाउन फोर्क्स दिए गए हैं।
ड्यूक 125 के फ्रंट में 300एमएम का डिस्क ब्रेक दिया और रियर में 230एमएम का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं बाइक के रियर में 10-स्टेप अडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन भी मौजूद है। बाइक में कंपनी ने 124.7 सीसी का लिक्विड कूलड सिंगल सिलेंडर DOHC इंजन दिया है।
जो 9,250 आरपीएम पर 14.5 एचपी की पावर और 8000 आरपीएम पर 12 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। ड्यूक 125 बाजार में 6 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ मौजूद है। कहा जा सकता है कि इस कंपनी का अधिकार रखने वाली बजाज ने मार्केट में अपनी सबसे सस्ती बाइक उतारी है। गौरतलब हो, 125सी सेगमेंट में यह सबसे दमदार बाइक है। जो कीमत में भी किफायती है। बात करें, कीमत की तो ड्यूक 125 को 1.18 लाख रुपए में बाजार में उतारा गया है।