लखनऊस्पोर्ट्स

कूहू स्पोर्ट्स की 42 रन से जीत

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच कृतुराज सिंह (64) के अर्धशतक से कूहू स्पोर्ट्स ने द्वितीय शिवपाल सांवरिया अंडर-16 चैलेंजर ट्राफी के मैच में संदीप क्रिकेट अकादमी को 42 रन से हराया। आर्यवर्त क्रिकेट मैदान पर कूहू स्पोर्ट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धरित 40 ओवर के मैच में 37 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 156 रन बनाए। कृतुराज सिंह (64 रन, 54 गेंद, 12 चौके), अंश चौधरी (35 रन, 46 गेंद, 5 चौके) और अर्पित मिश्रा (14 रन, 19 गेंद, 2 चौके) ने उम्दा पारी खेली।
द्वितीय शिवपाल सांवरिया अंडर-16 चैलेंजर ट्राफी 
संदीप अकादमी से मोहित विश्वकर्मा ने चार जबकि आकाश सिंह व यश यादव ने दो-दो विकेट चटकाए। तुषार यादव व स्नेह कुमार को एक-एक विकेट मिले। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए संदीप क्रिकेट अकादमी की टीम 33.2 ओवर में 114 रन ही बना सकी। यश यादव (24), ओम यादव (16) और मोहित (15)ही टिक कर खेल सके। कूहू स्पोर्ट्स से विशाल रावत ने तीन विकेट चटकाए। अर्पित मिश्रा, आर्यन यादव, कृतु राज सिंह और अंश चौधरी को एक-एक विकेट मिले।
अंडर-14 सफीपुर फ्रेंडशिप सीरीजः सेंट्रल क्लब विजयी
लखनऊ। मैन ऑफ द मैच अनिकेत नारायण (दो विकेट, नाबाद 50 रन) के हरफनमौला प्रदर्शन से सेंट्रल क्लब ने अंडर-14 सफीपुर फ्रेंडशिप सीरीज के मैच में मैनचेस्टर क्लब को पांच विकेट से हराया। केजीएमयू मैदान पर मैनचेस्टर क्लब पहले बल्लेबाजी करते हुए 26.3 ओवर में 109 रन ही बना सका।
अविरल रावत (33), रतन शुक्ला (27) और अदीब (15) ही टिक कर खेल सके। सेंट्रल क्लब से सत्यम पाण्डेय ने तीन विकेट चटकाए। अनिकेत नारायण, यश कुमार और धु्रव राय ने दो-दो विकेट झटके। हेमंत को एक विकेट मिला। जवाब में सेंट्रल क्लब की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उसने 10 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे लेकिन टीम ने अनिकेत नारायण (नाबाद 50 रन, 32 गेंद, 10 चौके) और सत्यम पाण्डेय (30 रन, 32 गेंद, 4 चौके, एक छक्के) की पारियो ंसे 14.1 ओवर में पांच विकेट गंवाकर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए।

Related Articles

Back to top button